उदित वाणी,जमशेदपुर: एनआईटी जमशेदपुर के गोग्रीन क्लब ने एचकेजीसी के साथ मिलकर ‘प्लास्टिक रीसाइक्लिंग अभियान’ का आयोजन किया. गोग्रीन क्लब घरों, हॉस्टल, मेस और एनआईटी परिसर में उत्पन्न होने वाली रिसाइकिल योग्य प्लास्टिक वस्तुओं को इकट्ठा करने की दिशा में काम कर रहा है.
सोमवार को एनआईटी के निदेशक प्रोफेसर गौतम सूत्रधर और मुख्य अतिथि मनोज सिंह शेखावत (मुख्य डिवीज़नल प्रबंधक, टाटा स्टील यूआईएसएल) द्वारा फैकल्टी और कर्मचारियों को रिसाइकिल योग्य प्लास्टिक इकट्ठा करने के लिए बैग वितरित करके परिसर में एक ‘प्लास्टिक रीसाइक्लिंग अभियान’ शुरू किया गया. इस अभियान में, गोग्रीन क्लब के स्वयंसेवक उन प्रतिभागियों को एक बैग प्रदान करेंगे जो घरों, कार्यालयों आदि में प्लास्टिक दान करने के इच्छुक हैं और हर 15 दिनों में एक बार उनके दरवाजे पर जाकर प्लास्टिक एकत्र करेंगे. सभी एकत्रित प्लास्टिक वस्तुओं को हर महीने टाटा स्टील यूआईएसएल द्वारा शुरू किए गए रिड्यूस रियूज रिसाइकल (आरआरआर) केंद्रों पर जमा किया जाएगा और पुनर्नवीनीकरण प्लास्टिक का उपयोग कुछ अन्य उपयोगी उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
प्रोफेसर गौतम सूत्रधर ने अभियान शुरू करने में गोग्रीन क्लब के प्रयासों की सराहना की है और उन्हें प्लास्टिक कचरे के हानिकारक प्रभावों के बारे में अधिक जागरूकता पैदा करने के लिए इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। मुख्य अतिथि मनोज सिंह शेखावत ने अभियान को लंबे समय तक चलाने के लिए दिशानिर्देश दिए और जमशेदपुर में लैंडफिल में शून्य अपशिष्ट प्राप्त करने में टाटा स्टील यूआईएसएल के प्रयासों पर प्रकाश डाला है। उप निदेशक प्रो. आरवी शर्मा और रजिस्ट्रार डॉ. निशीथ कुमार राय ने अभियान का मार्गदर्शन किया और इस आयोजन को सफल बनाने के लिए टीम को प्रोत्साहित किया।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।