the_ad id="18180"]
ऑस्ट्रेलिया की कंपनी ने किया लॉक, दीक्षांत समारोह की तैयारी पूरी
उदित वाणी जमशेदपुर :एनआईटी जमशेदपुर में चार नवंबर को 13वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। दीक्षांत समारोह में दो छात्रों को गोल्ड दिया जाएगा, जबकि सात विद्यार्थियों को सिल्वर मेडल मिलेगा। समारोह में कुल 1040 विद्यार्थियों को डिग्री दी जाएगी।
गुरुवार को इसे लेकर आयोजि संवाददाता सम्मेलन में एनआईटी जमशेदपुर के प्लेसमेंट की भी जानकारी दी गई। इस बार संस्थान में 6 छात्रों को 83- 83 लख रुपए का वार्षिक पैकेज मिला है। जिन्हे 83- 83 लाख का पैकेज मिला है, उनमें कंप्यूटर साइंस ब्रांच के आदर्श कश्यप, तान्या सिंह और अर्पित कुमार समेत इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के शुभम कुमार, अपूर्व सिंह एवं राहुल पांडे शामिल हैं। संस्थान में अब भी सत्र 23- 24 के छात्रों के प्लेसमेंट की प्रक्रिया चल ही रही है। जनवरी तक इस प्रक्रिया के समाप्त होने की संभावना है।
एनआईटी के निदेशक प्रोफेसर गौतम सूत्रधार एवं प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज प्रोफेसर एके चौधरी ने बताया कि इस बार एनआईटी जमशेदपुर ने प्लेसमेंट के मामले में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यह पहली बार है जब संस्थान के 6- 6 विद्यार्थियों को एक साथ 83- 83 लख रुपए का सर्वोच्च पैकेज प्राप्त हुआ है। प्रो. चौधरी ने बताया कि जनवरी 2024 के अंत तक जब प्लेसमेंट की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तब विद्यार्थियों के औसत पैकेज का आंकड़ा प्राप्त हो सकेगा। फिलहाल कई कंपनियां अंतिम प्लेसमेंट की प्रक्रिया पूरी कर रही हैं। अब तक के आंकड़ों के मुताबिक एनआईटी जमशेदपुर में बीटेक के 98.97 प्रतिशत विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हो चुका है। संस्थान में बीटेक के 663 विद्यार्थियों के बैच को 919 जॉब ऑफर मिल चुके हैं। इसी तरह पोस्ट ग्रेजुएट बैच के 64.43 विद्यार्थियों का भी प्लेसमेंट हो चुका है। इसी तरह एमसीए के 91.49 प्रतिशत छत प्लेस हो चुके हैं। वहीं बीटेक के अन्य बैच के 65.26 प्रतिशत छात्रों का इंटर्नशिप प्लेसमेंट हो चुका है, जबकि 56.13 छात्रों का इंटर्नशिप प्लेसमेंट हो चुका है। पिछले साल भी संस्थान का सर्वोच्च पैकेज 83 लाख रुपए था, लेकिन उस साल एक ही विद्यार्थी को यह सर्वोच्च पैकेज मिला था। इस बार यह पैकेज छह छात्रों को प्राप्त हुआ है।
इनको मिलेगा मेडल :
इस साल जिन दो विद्यार्थियों गोल्ड मेडल दिया जाना है, उनमें शायेरी चटर्जी (बीटेक मेटलर्जिकल एंड मेटेरियल्स इंजीनियिरंग) व मैनक भट्टाचार्य (पीजी-एमएससी फिजिक्स) का नाम शामिल है। इनके अलावा बीटेक में जिन सात विद्यार्थियों को सिल्वर मेडल मिलना है, उनमें- सृष्टि श्रावणी (सीवील इंजीनयरिंग), समीक्षा मिश्रा (कंप्यूटर साइंस), शुभम भट्टाचार्य (इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन), अनामिका चौरसिया (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग), सिद्धार्थ श्रीवास्तव (मेकानिकल इंजीनियरिंग), शायेरी चटर्जी (मेटलर्जिकल) व जी नागेंद्र साई (प्रोडक्शन एंड इंडीस्ट्रीयल इंजीनियरिंग) के नाम शामिल हैं। इनके अलावा पीजी स्तर पर 13 विद्यार्थियों को सिल्वर मेडल दिया जाना है। इनमें मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन के नीतेश कुमार, मास्टर ऑफ साइंस की फिजा राशिद खान, आरोही कुमारी व मैनक भट्टाचार्य समेत मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी के विवेक कुमार, प्रशांत कुमार, नेहा प्रिया, शिल्पा एसजे, संदीप रेड्डी, मयंक कुमार, विश्वजीत कुमार, सायन नाग वन नवाजशरीफ यासिन मगदम के नाम शामिल हैं।
1040 विद्यार्थियों को दी जाएगी डिग्री :
समारोह में कुल 1040 विद्यार्थियों को डिग्री दी जानी है। दीक्षांत में 42 पीएचडी, 158 एमटेक, 93 एमसीए, 84 एमएससी और 663 बीटेक के विद्यार्थी शामिल होंगे। कार्यक्रम संस्थान के जिमखाना हॉल में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा। गुरुवार को प्रेसवार्ता में रजिस्ट्रार निशीथ कुमार राय, डीन एकेडमी सीएम राव और एसोसिएट डीन एकेडमी एम राउत मौजूद थे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<