उदित वाणी, जमशेदपुर : जमशेदपुर और आस पास के क्षेत्रों में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश से निचले ईलाके में रहने वाले एक बार फिर से दहशत में हैं बुधवार को बागबेड़ा के कई घरों में बारिश का पानी घुस आया था बाद में प्रशासन के सुझबुझ से नदी का स्लुइस गेट खोला गया जिसके बाद बारिश का पानी घरों से निकल पाया.
इधर रुक रुक कर हो रही बारिश से चांडिल डैम का जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. डैम का जलस्तर 181.20 मीटर पर पहुंच गया. जलस्तर बढ़ता देख परियोजना प्रशासन ने डैम का दूसरा रेडियल गेट को खोल दिया है. गुरुवार सुबह चांडिल डैम का रेडियल गेट संख्या छह को 20 सेंटीमीटर खोला गाया. वर्तमान में चांडिल डैम का जलस्तर 181.20 मीटर दर्ज किया गया है.
बरसात के मौसम में अचानक जलस्तर बढ़ न जाए इसके लिए चांडिल डैम का जलस्तर कम किया जा रहा है. फिलहाल चांडिल डैम का दो रेडियाल गेट खुला है. परियोजना प्रशासन की ओर से बताया गया कि सुरक्षा के लिए ऐहतियात के तौर पर एक रेडियल गेट को खोला गया है, ताकि बारिश के बीच अचानक जलस्तर बढऩे पर डूब क्षेत्र के किसी भी गांव में पानी ना घुसे. जिला प्रशासन ने अधिकारियों को दिए अलर्ट रहने के निर्देश लगातार रुक रुक कर हो रही बारिश को देखते हुए पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने सभी बीडीओ व सीओ सहित अन्य नगर निकाय के अधिकारियों को स्थिति पर पैनी नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं.
खास कर नदी तट पर बने स्लुइस गेट को कब खोलना है और कब बंद करना है ताकि बारिश का पानी नदी में जाए और नदी का जलस्तर बढऩे पर नदी का पानी शहर के अंदर ना आए इस स्थिति पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।