उदित वाणी जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन के बाहर से चोरी गयी बच्ची को जीआरपी पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है. बताया जाता है कि रेलवे पुलिस ने टाटानगर से उक्त बच्ची को बरामद करने में सफलता पायी है. मंगलवार की देर रात को बच्ची को बरामद कर लिया गया. मिली जानकारी के अनुसार रेलवे पुलिस द्वारा लगातार सीसीटीवी फुटेज का अध्ययन किया जा रहा था. जिस कार से बच्ची को अगवा किया गया था, उस कार का लोकेशन मिल रहा था. बाद में गम्हरिया के पास बच्ची को एक परिजन को सौंपकर बच्चा चोरी करने वाला भाग निकला. रेल पुलिस बच्ची को उसकी मां को लौटा दी है.
बच्ची की चोरी करने वाले को अब तक पकड़ा नहीं जा सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. गौरतलब है कि गुरुवार की रात को बागबेड़ा निवासी रिया सिंह प्लेटफार्म पर सोयी थी. वह भीख मांगकर अपना जीविकोपार्जन करती है. इस बीच रात के वक्त जब स्टेशन के आउट गेट पर सो गयी थी, तब उसके बच्चे को किसी कारवाले ने उठा लिया और लेकर भाग गये. बच्ची के चोरी मामले को लेकर 48 घंटे बाद टाटानगर जीआरपी पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की और सफल भी प्राप्त कर ली है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।