उदित वाणी, जमशेदपुर : टैगोर सोसायटी के बैनर तले रवीन्द्र भवन साकची में चल रहे 36 वें जमशेदपुर पुस्तक मेला का समापन रविवार रात सवा नौ बजे हुआ. टैगोर सोसायटी के महासचिव आशीष चौधरी ने मेला के विधिवत समापन की घोषणा की. उन्होंने बताया कि कोरोना के चलते दो साल बाद हुए इस आयोजन में इस साल 36 हजार विजिटर्स मेले में आए. उन्होंने बताया कि इस साल मेले में पुस्तकों की खरीदारी भी काफी अच्छी रही. लगभग एक करोड़ रूपए की पुस्तकें मेले में बिकी है. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि यह मेला शहरवासियों में पुस्तकों के प्रति लगाव पैदा करने में सहायक हो. उल्लेखनीय है मेला का उदघाटन गत 10 अक्टूबर को हुआ था.
अंतिम दिन मेला में उमड़ी भीड़
जमशेदपुर पुस्तक मेला के अंतिम दिन खरीदारों की खूब भीड़ रही. लगभग 6 हजार पुस्तक प्रेमी मेले में आए. बच्चों के साथ ही पैरेन्ट्स और युवा भी दिखे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।