उदित वाणी आदित्यपुर : एनआईटी, जमशेदपुर एलुमनी एसोसिएशन, जमशेदपुर चैप्टर का चुनााव आगामी 8 से 10 जून के बीच होगा. जबकि आगामी 12 जून को परिणाम घोषित होंगे. उल्लेखनीय है कि एनआईटी, जमशेदपुर एलुमनी एसोसिएशन, जमशेदपुर के लिए पहली बार चुनाव हो रहे हैं. और चुनाव के बाद चयनित पदाधिकारी जमशेदपुर चैप्टर का प्रतिनिधित्व करेंगे. इसके तहत अध्यक्ष, सचिव, फाईनेंशियल कंट्रोलर, कार्यकारिणी कमिटी सदस्य पद के लिए चुनाव होंगे. इस हेतु आगामी 2 से 4 जून के बीच नामाँकन पत्र दाखिल होंगे. जबकि आगामी 6 जून को नाम वापस लिए जा सकेंगे. सभी आजीवन सदस्य चुनाव में मतदान कर सकेंगे. उक्त जानकारी देते हुए एनआईटी, जमशेदपुर ग्लोबल गवर्निंग बॉडी के सचिव कर्नल आर पी सिंह ने सभी आजीवन सदस्यों से अपने मत का उपयोग कर सुयोग्य प्रतिनिधियों का चुनाव करने की अपील की है, ताकि एनआईटी, जमशेदपुर एलुमनी एसोसिएशन, जमशेदपुर चैप्टर को नई ऊँचाई पर ले जाकर कीर्तिमान स्थापित किया जा सके. उल्लेखनीय है कि आदित्यपुर स्थित एनआईटी, जमशेदपुर (पूर्ववर्ती आरआईटी) देश का प्रतिष्ठित और अग्रणी शैक्षणिक संस्थान है, जिसकी स्थापना 15 अगस्त-1960 को हुई थी. यहाँ स ेअब-तक 40 हजार से ज्यादा ईंजीनियर सफल होकर देश और विदेश के हर क्षेत्र में अपनी सेवायें दे रहे हैं. यहाँ के ईंजीनियरों को देश और विदेश में ऊँचे पैकेज पर मिली नौकरी की वजह से यह संस्थान लगातार नई ऊँचाईयाँ छू रहा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।