उदित वाणी, जमशेदपुर: नव वर्ष 2025 के आगमन पर जोजोबेड़ा स्थित न्यूवोको विस्टास सीमेंट प्लांट में एक विशेष केक कटिंग समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मैन्युफैक्चरिंग हेड श्री राघवेंद्र राव और यूनियन के अध्यक्ष श्री राकेश्वर पांडे ने संयुक्त रूप से केक काटा और सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं.
सकारात्मक संदेश और सामूहिक प्रयास
समारोह के दौरान राघवेंद्र राव और राकेश्वर पांडे ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाला वर्ष सभी के लिए खुशियां और समृद्धि लेकर आए. उन्होंने सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि कंपनी को आने वाली चुनौतियों का सामना एकजुट होकर करना चाहिए, ताकि न्यूवोको विस्टास सीमेंट प्लांट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सके.
कर्मचारियों की भागीदारी
इस मौके पर कर्मचारियों और वरिष्ठ पदाधिकारियों की भी बड़ी संख्या मौजूद थी. कार्यक्रम में विजय खान, संजीव श्रीवास्तव, विनय त्रिवेदी, सुब्रतो मंडल, सोहेल खान सहित तमाम कर्मचारी और ठेका कर्मचारी उपस्थित थे. यह आयोजन सभी के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बना, और सभी ने एकजुट होकर नए वर्ष का स्वागत किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।