टाटा स्टील में इस वित्तीय वर्ष में टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स के अलावा द टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया, टाटा मेटालिक्स, टीआरएफ, इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट्स, टाटा स्टील माइनिंग और एसएंडटी माइनिंग का विलय होना है
उदित वाणी, जमशेदपुरः टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने टाटा स्टील लिमिटेड के साथ कंपनी के विलय को मंजूरी दे दी है.
उल्लेखनीय है कि टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स समेत छह अन्य सहायक कंपनियों का अपने साथ विलय टाटा स्टील में इस वित्तीय वर्ष में होना है. एक नियामक फाइलिंग में टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स ने कहा है कि एनसीएलटी की कटक पीठ ने 18 अक्टूबर को टाटा स्टील के साथ कंपनी के विलय की योजना को मंजूरी दे दी.
टाटा स्टील में विलय होने वाली सहायक कंपनियों में टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स, द टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया, टाटा मेटालिक्स, टीआरएफ, इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट्स, टाटा स्टील माइनिंग और एस एंड टी माइनिंग कंपनी शामिल हैं. इससे पहले टाटा स्टील के सीईओ और एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा था कि सहायक कंपनियों का खुद में विलय 2023-24 में पूरा होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा था कि कि टाटा स्टील के साथ सात सहायक कंपनियों का विलय 2023-24 वित्तीय वर्ष में होना है.
सितंबर 2022 में टाटा स्टील बोर्ड ने अधिक तालमेल, उच्च दक्षता और लागत कम करने के लिए अपनी छह सहायक कंपनियों को खुद में विलय करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी. इन छह कंपनियों के अलावा टाटा स्टील ने अंगुल एनर्जी के विलय की घोषणा की भी घोषणा की थी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।