उदित वाणी,जमशेदपुर: जी 20 शिखर सम्मेलन के तहत बी (बिजनेस) 20 के अध्यक्ष एवं टाटा संस के कार्यकारी अध्यक्ष एन.चंद्रशेखरन ने कहा है कि यह प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जी 20 की हमारी अध्यक्षता का एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है.
जी 20 घोषणापत्र एक परिवार, एक पृथ्वी, एक भविष्य के दृष्टिकोण का प्रतीक है. बी 20, जी 20 समूह में अफ्रीकी संघ को शामिल करने का हार्दिक स्वागत करता है. वैश्विक आर्थिक मंच के हिस्से के रूप में अफ्रीका की आवाज के साथ महाद्वीप के साथ साझेदारी काफी तेज हो जाएगी.
मानव पूंजी विकास, कृषि और औद्योगिक परिवर्तन अफ्रीका को एक साझा बाजार बनाने के लिए व्यापार सुविधा के समावेशी पहलू हैं. डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचा और अतिरिक्त पूंजी जुटाने की गुंजाइश घोषणा के अग्रणी पहलू हैं. जलवायु परिवर्तन पर ध्यान केंद्रित करना और जीवाश्म ईंधन बिजली उत्पादन को चरणबद्ध तरीके से कम करने के लिए प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं की प्रतिबद्धता पृथ्वी की रक्षा के लिए सही दिशा में एक बड़ा कदम है. हम इन ऐतिहासिक परिणामों पर भारत को बधाई देते हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।