उदित वाणी, जमशेदपुरः जमशेदपुर म्यूजिक सर्किल के कार्यकारिणी सदस्यों की एक बैठक गुरुवार को उपाध्यक्ष विभा मिश्रा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आगामी 11 जून को संध्या 6 बजे से माइकल जॉन प्रेक्षागृह जमशेदपुर में संस्था की ओर से आयोजित होने वाली गज़ल संध्या को सफल बनाने का निर्णय लिया गया.
जेएमसी द्वारा गज़ल संध्या का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें नगर के जाने माने कलाकार सुजन चटर्जी, बीरेंद्र उपाध्याय, मन मोहन सिंह, मौमिता कुंडू गज़ल पेश करेंगे. कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.
इस कार्यक्रम ने प्रवेश निःशुल्क रखा गया हैं. बैठक में सुभाष बोस, अमिताभ सेन, अशोक कुमार सिंह, अशोक दास, अनिल सिंह, सौरभ लाहिड़ी, हरप्रसाद मुखर्जी, सुनील सिंह आदि उपस्थित थे. बैठक में श्रोताओं से अपील की गई कि इस कार्यक्रम में उपस्थित रह कर आनन्द लें.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।