उदित वाणी, जमशेदपुर : जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के पूर्वी घोड़ाबांधा पंचायत टोला कम्फुटा में बिजली का 11 हजार वोल्ट के तार के चपेट में आ कर कलावती देवी गोराई का निधन विगत दिनों हो गया था और मुआवजा राशि मिलने में भी विलंब हो रहा था इसकी जानकारी स्थानीय कार्यकर्ताओं ने विधायक मंगल कालिंदी को दी थी.
विधायक ने संज्ञान में लेकर विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात कर मुआवजा राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया और आज खुद पहुंच कर मृत महिला के पति गणेश गोराई से मिले और मुआवजा राशि ₹ 2lakh का चेक सौंपा मौके पर विद्युत विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे. और साथ ही झूल रही 11000 वोल्ट की तार को खुद खड़े होकर दूसरी जगह पर शिफ्ट करवाया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी स्थान से तार झूलने की शिकायत मिले तो उस पर तुरंत कार्रवाई करें ताकि किसी और व्यक्ति की जान जोखिम में ना पड़े.
मौके पर साथ मे बिक्रम सिंह, रामु गोराई, रजत प्रसाद, जयराम गोराई, रंजीत गोराई, शिबू गोराई, अजय गोराई, बापि गोराई, सुनील गोराई, लक्की महतो, रंजन गोराई, प्रोखित गोराई, वार्ड मेंमबर देब गोराई, बिनीत जयसवाल आदि स्थानीय लोग मौजूद थे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।