उदित वाणी जमशेदपुर : पिकनिक मनाने के लिए गए कदमा के आदर्श पांडेय (14) की नदी में डूबने से मंगलवार को उसकी मौत हो गई. वह नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल का छात्र था. घटना के बाद उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया था. यहां पर इलाज के दौरान ही आदर्श ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद परिवार के लोग पहुंचे और अस्पताल में चीख-पुकार मच गई. घटना सरायकेला-खरसावां जिले के डोबो सापड़ा नदी की है. कदमा अनिल सूरपथ का आदर्श पांडेय (14) अपने छह साथियों के साथ पिकनिक मनाने के लिए मंगलवार की सुबह निकला हुआ था. आदर्श के साथी नदी में स्नान करने के लिए उतरे हुए थे. इस बीच आदर्श बाहर ही खड़ा था. अचानक से वह नदी में गिर गया. हो हल्ला के बाद मछुआओं ने आदर्श व अन्य दो साथियों को बाहर निकाला. इसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतक बच्चे के पिता के बारे में बताया जा रहा है की वो कार चालक हैं और वे शहर के बाहर कार लेकर गए हुए हैं. घटना के बाद पिता को भी इसकी जानकारी पुलिस द्वारा दे दी गई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।