उदितवाणी, जमशेदपुर: ब्रह्मानंद अस्पताल के पास स्तिथ आशियाना फ्लैट में घर की मालकिन ने नौकरानी पर चोरी का आरोप लगाकर एक तल्ला में स्थित घर की खिड़की से मारपीट कर धक्का दे दिया. इस घटना में नीचे गिरने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद परिवार वाले महिला को एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
घटना के बारे में घायल नौकरानी ममता देवी और उसके पति विजय ने बताया कि तमोलिया के ब्रह्मानंद आशियाना में ममता घरों में नौकरानी का कार्य करती है. इसी के तहत रानी पांडे के घर में वह विगत 4 साल से काम करती आ रही थी लेकिन हमेशा नौकरानी का दुर्व्यवहार एवं सही तरीका से तनखा नहीं देने के कारण ममता ने 4 महीने पहले काम छोड़ दिया. उसके काम छोड़ देने से रानी पांडे को नागवार गुजरा और वह गार्ड और अन्य लोगों से चोर होने की बात कह परिसर में आने से मना करती थी. जिसको लेकर बुधवार को ममता देवी ने रानी पांडे के घर पहुंच कर विरोध जताया. इस पर रानी पांडे ने उस पर 10 हज़ार रुपये और जेवरात चोरी करने का आरोप लगाकर उसकी पिटाई करने लगी.
हद तो तब हो गई जब रानी ने ममता को घर की खिड़की से धक्का दे दिया जिसमें ममता गंभीर रूप से घायल हो गई. इतना ही नहीं रानी में पुलिस को सूचना देकर बुला ली और चोरी करने का आरोप लगा दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. इधर ममता देवी के पति विजय ने भी रानी पांडे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. वहीं अस्पताल में ममता देवी की रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट लगने पर उसका इलाज किया जा रहा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।