उदित वाणी जमशेदपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे जोन ने टाटानगर से खुलने वाली और होकर जाने वाली पांच होली स्पेशल ट्रेनों का सर्कुलर मंगलवार देर रात जारी किया है। रेलवे के सर्कुलर के मुताबिक ट्रेन नंबर 08819/08820 टाटा सहरसा टाटा स्पेशल, ट्रेन नंबर 08840/ 08841 संतरागाछी वास्को डा गामा होली स्पेशल, टाटानगर से होकर गुजरने वाली ट्रेन नंबर 08843/ 08840 हावड़ा मुंबई सेंट्रल होली स्पेशल, टाटानगर से सप्ताह में तीन दिन चलने वाली ट्रेन नंबर 08853/08853 टाटा सहरसा टाटा होली स्पेशल, ट्रेन नंबर 08855/08856 टाटा बरौनी टाटा स्पेशल, ट्रेन नंबर 08857/ 08858 टाटा बरौनी टाटा साप्ताहिक स्पेशल शामिल है। होली से पहले इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों को घर पहुंचने में आसानी होगी। जल्द ही इन ट्रेनों में बुकिंग शुरू हो जाएगी। टाटानगर से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में ट्रेन संख्या 08840 / 08841 संतरागाछी वास्को डा गामा स्पेशल का सिर्फ १ फेरा रहेगा जो संतरागाछी से २७ मार्च को खुलेगी वही विपरीत दिशा में ३० मार्च को खुलेगी। २७ मार्च को संतरागाछी से शाम के ६ बजे खुलेगी और टाटानगर रात के ९:३० बजे पहुंचेगी। वहीं विपरीत दिशा में वास्को डा गामा से ३० मार्च को खुलेगी और टाटानगर १ मार्च को रात के १२:०५ में पहुंचेगी।वही ट्रेन संख्या 08843 / 08844 हावड़ा मुंबई सेंट्रल होली स्पेशल २५ मार्च को सुबह ३ बजे हावड़ा से खुलेगी और टाटानगर सुबह ७ १५ को पहुंचेगी और टाटानगर से ७.२० में मुंबई सेंट्रल के लिए रवाना होगी और मंगलवार के शाम ५.३० बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेग। वही विपरीत दिशा में मुंबई सेंट्रल से २७ मार्च को सुबह १०:३५ में रवाना होगी और टाटानगर दोपहर के ३.२५ में पहुंचेगी।ट्रेन संख्या 08819 / 08820 टाटा सहरसा स्पेशल जो टाटानगर से २३ मार्च को दोपहर के १:२० में में रवाना होगी और भोर के ३ बजे सहरसा पहुंचेगी। वहीं विपरीत दिशा में सहरसा से सुबह के ६ बजे खुलेगी और शाम के ८:४५ में टाटानगर पहुंचेग।ट्रेन संख्या ०८८५३ / ०९८८५४ टाटानगर सहरसा वीकली स्पेशल जो १८ मार्च से ५ अप्रैल तक और विपरीत दिशा में १९ मार्च से लेकर ६ अप्रैल तक चलेगी। टाटानगर से यह ट्रेन शाम के ७.२० में में रवाना होगी और सुबह के ११:२० में सहरसा में पहुंचेगी वहीं विपरीत दिशा में यह ट्रेन सहरसा से दोपहर के १ बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह ५ बजे टाटानगर पहुंचेग।ट्रेन संख्या ०८८५५/०८८५६ टाटा बरौनी जंक्शन के लिए स्पेशल ट्रेन जो टाटानगर से १९ मार्च से २ अप्रैल और बरौनी से २० मार्च से ३ अप्रैल तक चलेगी। टाटानगर से यह ट्रेन रात के ११:५५ बजे खुलेगी और बरोनी जंक्शन सुबह के ११:३० बजे पहुंचेगी वही विपरीत दिशा में बरोनी से यह ट्रेन शाम के ४:१५ बजे खुलेगी और टाटानगर भोर के ४:२० बजे पहुंचेग।ट्रेन संख्या ०८८५७/०८८५८ टाटानगर बरौनी वीकली स्पेशल जो टाटा से २९ मार्च से लेकर १९ अप्रैल तक चलेगी और वही बरोनी से ३० मार्च से लेकर २० अप्रैल तक चलेग। टाटानगर से यह ट्रेन शाम के ६:४० में रवाना होगी वही बरोनी सुबह के ७ बजे पहुंचेग। विपरीत दिशा में अतः के लिए यह ट्रेन रात के ११.५० में रवाना होगी और रात के १२ बजे टाटानगर पहुंचेग।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।