उदित वाणी, जमशेदपुर। छठे चरण में लोकसभा चुनाव के तहत झारखंड की चार सीटों जमशेदपुर, रांची, धनबाद, जमशेदपुर में वोटिंग जारी है। झारखंड में चार संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में चल रही मतदान प्रक्रिया के तहत शहरी क्षेत्रों में जहां मतदान सुस्त चल रहा है वहीं ग्रामीण इलाकों में उत्साह देखा जा रहा है।
सुबह के समय इन चार सीटों में सबसे सुस्त रफ्तार जमशेदपुर में ही देखी गई है। इन चार सीटों पर सुबह नौ बजे तक 11.74 प्रतिशत मतदान हुआ। जमशेदपुर में 10.05 प्रतिशत, रांची में 12.19 प्रतिशत, धनबाद में 11.75 प्रतिशत, तथा गिरिडीह में 12.91 प्रतिशत मतदान सुबह नौ बजे तक हुआ है।
जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र के बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में सुबह नौ बजे तक 10.90 प्रतिशत, घाटशिला में 11.08 प्रतिशत, जमशेदपुर पूर्वी में 9.59 प्रतिशत, जमशेदपुर पश्चिम में 10.50, जुगसलाई में 9.12 प्रतिशत तथा पोटका में 9.50 प्रतिशत मतदान हुआ ।
सुबह 9:00 बजे तक रांची संसदीय क्षेत्र के हटिया विधानसभा क्षेत्र में 13 प्रतिशत, इचागढ़ में 15.34 प्रतिशत, कांके में 11 प्रतिशत, खिजरी में 11.76 प्रतिशत, रांची में 10.45 प्रतिशत तथा सिल्ली में 12.30 प्रतिशत मतदान हुआ है।
इसी तरह धनबाद संसदीय क्षेत्र के बोकारो विधानसभा क्षेत्र में 10.75 प्रतिशत, चंदनक्यारी में 11.95, धनबाद में 10.80, झरिया में 11.63, निरसा में 13.38 तथा सिंदरी में 13.03 प्रतिशत मतदान हुआ है।
गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में सुबह नौ बजे तक 12.31 प्रतिशत, बेरमो में 12.02 प्रतिशत, डुमरी में 13.48 प्रतिशत, गिरिडीह में 13.47 प्रतिशत, गोमिया में 12.84 तथा टुंडी में 13.36 प्रतिशत मतदान हुआ है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।