उदित वाणी जमशेदपुर : शुक्रवार की दोपहर टाटानगर रेलवे लोको कॉलोनी के पास वाशिंग लाइन में शटिंग के दौरान दो कोच बेपटरी हो गए. इस घटना के बाद रेल कर्मियों में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. घटना उस वक्त हुई जब दो खाली कोच को इंजन शटिंग कर ले जा रही थी. बताया जा रहा है कि लोको फाटक के सामने अंडर ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है. यहां सीमेंटेड स्लैब लगाया जा रहा है. आशंका जताई जा रही है कि इससे ही ट्रैक में समस्या आने से कोच बेपटरी होकर ट्रैक से उतर गई. हालांकि इस दुर्घटना के बाद अप-डाउन किसी भी लाइन से परिचालन प्रभावित नहीं हुआ है. वहीं कोच को पटरी पर लाने और मरम्मत का काम देर रात तक जारी था. जानकारी के अनुसार सफाई के लिए कोच को ले जाया जा रहा था. दूसरी ओर टाटानगर स्टेशन निदेशक से इस संबंध में बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने व्यस्त होने की बात कह कर फोन रख दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।