उदित वाणी,जमशेदपुर: जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी के आईक्यूएसी की ओर से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर केंद्रित एक व्याख्यान का आयोजन किया गया।
इसमें झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के एकेडमिक एडवाइजर प्रो. ई. बालागुरुसामी और ओएसडी (शिक्षा) डॉ. संजीव राय ने शैक्षिक गुणवत्ता का रोडमैप रखा। व्याख्यान के दौरान अतिथियों ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि केवल एक वर्ष की छोटी अवधि में विमेंस यूनिवर्सिटी ने छात्रों को शिक्षा, पाठ्यचर्या संबंधी गतिविधियों और पाठ्येतर उपलब्धियों में उत्कृष्टता प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण प्रगति और प्रयास किए हैं।
स्वागत भाषण आईक्यूएसी निदेशक डॉ. रत्ना मित्रा ने दिया। राज्यपाल के ओएसडी (शिक्षा) डॉ. संजीव राय ने अपने संबोधन में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर बात की, जिसमें आज की पीढ़ी की जरूरतों को पूरा करने के लिए तकनीकी विशेषज्ञता के साथ-साथ क्षेत्र के अनुभव और कक्षा कक्ष का मिश्रण होना चाहिए। वहीं अपने संबोधन में प्रो.(डॉ.) ई. बालागुरुसामी ने छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के पुनरुत्थान और नैतिक गुणों पर जोर दिया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण की आवश्यकता पर बल दिया। अपने संबोधन में उन्होंने नैतिक साहस, रचनात्मकता और रुचि की आवश्यकता पर ध्यान केंद्रित किया और कहा कि ‘सवाल पूछना’ सीखना ज़रूरी है।
प्रो.(डॉ.) अंजिला गुप्ता ने अपने संबोधन में विश्वविद्यालय के अनुसंधान रोड मैप, ढांचागत विकास, विश्वविद्यालय की सामाजिक जिम्मेदारी और शिक्षकों की सीमित संख्या के बावजूद इसकी उपलब्धियों को गिनाया। विश्वविद्यालय का लक्ष्य छात्रों के समग्र विकास को साकार करना है। धन्यवाद ज्ञापन रजिस्ट्रार राजेंद्र जयसवाल ने किया। कार्यक्रम में निदेशक, अनुसंधान सेल, डॉ. सुधीर कुमार साहू परीक्षा नियंत्रक, डॉ. रमा सुब्रमण्यन, एफओ, डॉ. जावेद अहमद, सीवीसी, डॉ. अन्नपूर्णा झा, डीओ, डॉ. सलोमी कुजूर, मानविकी, वाणिज्य, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के डीन, सभी विभागों के प्रमुख, शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थीं। मंच संचालन डॉ. नूपुर अंविता मिंज ने किया।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।