उदित वाणी, जमशेदपुर: जेएनएसी क्षेत्र में नक्शे के विपरीत बने भवनों की पहचान के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. इन भवनों की सूची तैयार करने का काम एक सप्ताह के भीतर शुरू होगा. जिला प्रशासन द्वारा चिह्नित किए जाने वाले भवनों में वे शामिल होंगे, जिनके पार्किंग स्थल या बेसमेंट में व्यावसायिक गतिविधियां संचालित हो रही हैं. इनमें दुकानें, बैंक, ट्यूशन क्लास या अन्य व्यापारिक कार्य शामिल हैं. इन भवनों के निर्माण में नक्शा का उल्लंघन हुआ है और सुरक्षा की दृष्टि से ये खतरनाक साबित हो सकते हैं.
बैठक में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश
इस संबंध में गुरुवार को डीसी अनन्य मित्तल के नेतृत्व में जेएनएसी कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में अपर जिला दंडाधिकारी अनिकेत सचान, एसडीओ शताब्दी मजूमदार, जेएनएसी के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार, सहायक नगर निवेशक सावित्री कुमारी, अभियंता संजय सिंह और विशेष पदाधिकारी मुकेश कुमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे.
नक्शा उल्लंघन और सुरक्षा जोखिम
अपर जिला दंडाधिकारी अनिकेत सचान ने निर्देश दिए हैं कि एक सप्ताह के भीतर उन सभी भवनों की सूची तैयार की जाए, जो नक्शे के विपरीत बने हैं या जिनमें पार्किंग और बेसमेंट का इस्तेमाल व्यावसायिक कार्यों के लिए किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त, सुरक्षा की दृष्टि से खतरनाक साबित हो रहे भवनों की पहचान भी की जाएगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।