the_ad id="18180"]
विमेंस यूनिवर्सिटी के नए कैंपस में हुआ पहला पीएचडी इंडक्शन प्रोग्राम
उदित वाणी जमशेदपुर : जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी के सिदगोड़ा कैंपस में मंगलवार को पहले पीएचडी इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ।
इस दौरान कुलगीत संगीत विभागध्यक्ष डॉ सनातन दीप एवं संगीत विभाग की छात्रों के द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी रांची के कुलपति प्रो. के भूषण दास, विशिष्ट अतिथि के रुप में आरका जैन यूनिवर्सिटी, जमशेदपुर के कुलपति प्रो. एसएस रज़ी उपस्थित थे। विमेंस यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो. अंजिला गुप्ता ने शॉल, प्रतीक चिन्ह एवं पौधा देकर अतिथियों का स्वागत किया। मानविकी संकायाध्यक्ष एवं रिसर्च डेवलपमेंट के डायरेक्टर डॉ सुधीर कुमार साहु द्वारा स्वागत संबोधन किया गया तथा विषय प्रवेश परीक्षा नियंत्रक डॉ रमा सुब्रमण्यम के द्वारा किया गया।
डॉ एसएस रज़ी ने यहां अपने वक्तव्य में शोध से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए अपने शोधार्थी जीवन के अनुभव का साझा किया। केंद्रीय विश्वविद्यालय रांची के कुलपति ने अपने संबोधन में कहा कि खुले विचारों वाला होना चाहिए और उसे सोचने का एक एक सच्चे शोधार्थी में विषय ज्ञान, क्षमता, कार्य सलंग्नता, कृतज्ञता, लेखन के प्रतिवैज्ञानिक दृष्टिकोण, तटस्थता और सहनशीलता के गुणों का होना आवश्यक है । अनुसंधान कार्य में नैतिकता का होना अत्यन्त आवश्यक है।
विमेंस यूनिवर्सिटी की कुलपति ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों को बताते हुए अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि हम उन चार विश्वविद्यालय में से एक है जिन्हें राज्य सरकार ने बहु-विषयक शिक्षा और अनुसंधान के तहत वाणिज्य, प्रबंधन और अर्थशास्त्र में उत्कृष्टता केंद्र के रूप में चुना है। अनुसंधान विश्वविद्यालय योजना के अन्तर्गत बड़ी उपलब्धि है। धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव राजेन्द्र जायसवाल तथा मंच संचालन अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ मनीषा टाइटस के द्वारा किया गया । इस इन्डक्शन मीटिंग में विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ किश्वर आरा, वित्त पदाधिकारी डॉ जावेद अहमद, कार्मस डीन डॉ दीपा शरण, सी वी सी डॉ अन्नपूर्णा झा, डीओ डॉ सलोमी कुजूर, स्नातकोतर विभाग के सभी अध्यक्षगण, शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी एवं शोध छात्राएं उपस्थित थीं।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<