उदित वाणी आदित्यपुर (का.प्र.)ः श्री शनिदेव भक्त मंडली (ट्रस्ट) ने अपने खर्च एनआईटी, डीएवी गेट के समक्ष पिछले दिनों हुई सड़क दुघर्टना में जख्मी मंडली सदस्य राजू प्रसाद का शिवा नर्सिंग होम, आदित्यपुर में ऑपरेशन कराया तथा उसके बाद उन्हें एँबुलेंस से उन्हें घर पहुँचाया गया. और धीरे-धीरे उनकी स्थिति में सुधार भी हो रहा है. ऑपरेशन मद में मंडली के द्वारा 43,085 रुपये की राशि खर्च की गई. जानकारी के अनुसार, विगत 6 अप्रैल को प्रातः 8.30 बजे हुई इस दुघर्टना में श्री प्रसाद के बायें पैर के एँड़ी की हड्डी खिसक गई थी. उसी समय वहाँ से गुजर रहे मंडली की कार्यकारिणी के सदस्य सुधीर कुमार नायक की जब उन पर नजर पड़ी, तो उन्होंने मंडली के संरक्षक को मामले को जानकारी दी. और फिर उन्हें शिवा नर्सिंग होम में भर्ती कराया. वहीं, मंडली की टीम भी आज राजू प्रसाद के घर पहुँची तथा उनका हाल जाना. मंडली ने श्री प्रसाद के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है. इस अवसर पर मंडली के संरक्षक देवव्रत घोष सहित मंटू सिंह मोदक, गौराँगो धर, राजिन्दर पाल सिंह, देवव्रत सिंह कुशवाहा, कमल अग्रवाल, अरविन्द कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।