उदित वाणी कांड्रा: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र गम्हरिया मुख्य सड़क स्थित भारत रबर कंपनी के मजदूरों ने प्रबंधन के दुर्व्यवहार वादा खिलाफी के विरुद्ध हड़ताल कर दिया है. सोमवार को मजदूरों ने कोल्हान मजदूर यूनियन के बैनर तले कंपनी गेट जाम करते हुए धरना पर बैठ गए.कंपनी प्रबंधन द्वारा लोकसभा चुनाव के दिन मजदूरों को छुट्टी दिए जाने को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ जो गहराता गया. इस समस्या को लेकर मजदूरों ने कोल्हान मजदूर यूनियन के अध्यक्ष सह ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह से गुहार लगाई. कोल्हान मजदूर यूनियन के समर्थन से मजदूरों ने हड़ताल करते हुए गेट जाम किया है.कंपनी स्थायी और अस्थायी मजदूरों के साथ कर रही दुर्व्यवहार
मजदूर यूनियन के बसंत कुमार ने बताया कि कंपनी स्थाई और अस्थाई मजदूर के साथ दुर्व्यवहार कर रही है. अस्थाई मजदूर को न्यूनतम मजदूरी पीएफ ईएसआई की सुविधा नहीं दी जाती. जबकि अस्थाई ठेका कर्मियों को उनका हक और अधिकार तक नहीं दिया जा रहा.चुनाव छुट्टी मांगने गए मजदूरों के साथ गाली गलौजकोल्हान मजदूर यूनियन को मजदूरों ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सवैतनिक छुट्टी दिए जाने पर कंपनी एच आर प्रमुख ने मजदूर मधुवा सोरेन, उदय कांत झा समेत अन्य लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया. मजदूर उदय कांत झा को चार्ज सीट थमा दिया गया है. कंपनी प्रबंधन द्वारा मजदूरों के स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है. रबड़ बनाने वाले कंपनी में रेजिन पाउडर का प्रयोग होता है जो मजदूरों के स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव डालता है. मजदूरों के स्वास्थ्य की भी जांच प्रबंधन द्वारा नहीं कराई जाती है. इन सारे समस्याओं को लेकर कंपनी के विरुद्ध मजदूरों ने बिगुल फूंका है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।