उदित वाणी चांडिल: भारतीय जनता पार्टी के चांडिल पूर्वी (कपाली) मंडल अध्यक्ष महेश कर्मकार की अध्यक्षता में रविवार को एनडीए गठबंधन के समर्थक और कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली. बाइक रैली में भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री सह विधानसभा के संयोजक मधु गोराई और भारतीय जनता पार्टी के सरायकेला विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी एवं भाजपा नेता गणेश माहली मोटरसाइकिल में सवार होकर कार्यकर्ताओं के संग लोगों का अभिवादन किया.बाइक रैली में शामिल कार्यकर्ताओं ने बीजेपी और संजय सेठ के समर्थन में जमकर नारेबाजी की. लोगों ने अबकी बार 400 पार का नारा लगाकर संजय सेठ के पक्ष में वोट करने की अपील की. इस मौके पर भाजपा नेता गणेश माहली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास की गारंटी एवं देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की उनकी प्रतिबद्धता को देखते हुए जनता एक बार फिर से मोदी सरकार को चुनेगी एवं भारतीय जनता पार्टी एवं एनडीए गठबंधन की 400 से भी अधिक सीटों पर विजई होगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी की रांची लोकसभा में 5 लाख से अधिक मतों से जीत होगी ।
रैली में सैकड़ों बाइक सवार कार्यकर्ताओ ने गौरी , पुड़ीसिली होते हुए रुगड़ी, धरनीगोड़ा, डोबो, कमारगोडा, कपाली, केंदडीह, कुम्हार बस्ती, तमोलिया, आसनबनी, बिरीगोडा़, जामडीह, रामगढ़, शहरबेड़ा होते हुए कांदरबेडा़ चौक में समाप्त हुआ। भाजपा के मंडल प्रभारी दिवाकर सिंह ने समापन संबोधन में केंद्र सरकार के द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में ये देश सुरक्षित है और विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है उन्होंने लोगों से अपील की कि इधर-उधर की बातों पर ध्यान न देकर प्रधानमंत्री मोदी के हाथों को मजबूत करें. उन्होंने कहा फिर से रांची लोकसभा के भाजपा के प्रत्याशी संजय सेठ को 3 नंबर कमल छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से विजई बनाए। इस मौके पर भाजपा के युवा मोर्चा के नेता आकाश महतो, वृंदावन कुंभकार चंदन सिंह, नित्यानंद कुंभकार, राहुल मंडल, सुभाष कुंभकार, संतोष महतो, प्रकाश महतो, बद्री मांझी आदि उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।