-हर इलाके में लहराएगा तिरंगा
-बाजारों में भी जबरदस्त रौनक
– स्वतंत्रता सेनानी परिजन सम्मानित
-गोपाल मैदान में आज मुख्य समारोह
उदित वाणी, जमशेदपुर : 77 वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर जमशेदपुर और आसपास के इलाकों में लोगों के भी जबरदस्त उत्साह दिख रहा है. हर इलाके में तिरंगा लहराने की जोरदार तैयारी की गई है. विभिन्न संस्थाओं और संगठनों की ओर से तिरंगा का वितरण किया गया है और लोगों ने डाकघर या बाजारों से इसकी खरीदारी भी की है सोमवार को मानगो समेत कई डाकघर मैं तिरंगा आउट ऑफ़ स्टॉक हो चुका था. डाकघर में रविवार को छुट्टी के दिन भी तिरंगा बिक्री के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी. यही कारण रहा सोमवार को बहुत कम डाकघर में स्टॉक उपलब्ध था. स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर लोगों के उत्साह का आलम यह है कि मानगो के प्रसिद्ध बड़ा हनुमान मंदिर को तिरंगे से विशेष रूप से सजाया गया था. उधर विभिन्न संगठनों का संस्थाओं की ओर से सोमवार को भी तिरंगा यात्रा निकालकर स्वतंत्रता दिवस समारोह के कार्यक्रम को लेकर लोगों में उत्साह का संचार किया गया.
आज गोपाल मैदान में मुख्य कार्यक्रम
मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूर्वी सिंहभूम जिले का मुख्य समारोह बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में होगा सुबह 9:05 पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता झंडोत्तोलन कर परेड की सलामी लेंगे. वहीं जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार शाम सिदगोड़ा स्थित बिरसा मुंडा टाउन हॉल में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया है. उधर प्रमुख सरकारी कार्यालयों पर भी झंडोत्तोलन की तैयारी पूरी कर ली गई है. उपायुक्त के आवासीय कार्यालय पर सुबह 08 बजे, जिला समाहरणालय में सुबह 10:15 बजे, वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सुबह 10:30 बजे, अनुमण्डल कार्यालय, धालभूम में सुबह 10:45 बजे, पुलिस केन्द्र, गोलमुरी में दिन 11 बजे और रेड क्रॉस सोसाइटी कार्यालय में दिन 11.15 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।