- हेमंत सरकार से अति महत्वाकांक्षी कार्यक्रम पर सामने आई लोगों की प्रतिक्रियाएं
- ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ अभियान का अंतिम दिन आज
- दूसरे चरण के अभियान का होगा समापन, लाखों लोगों को हुआ फायदा
- सरकारी योजनाओं के लाभ या किसी अन्य समस्या के आवेदन पर तुरंत कार्रवाई
उदित वाणी, जमशेदपुर : हेमंत सरकार के अति महत्वाकांक्षी कार्यक्रम आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार को लेकर पूर्वी सिंहभूम के लोगों में जबरदस्त उम्मीद व उत्साह का माहौल है. इस कार्यक्रम के दूसरे चरण का 14 नवंबर को अंतिम दिन है. हालांकि लोग चाहते हैं कि इस तरह का कार्यक्रम निरंतर चलता रहे और कम से कम महीने में एक बार सरकार आम जनता के द्वार पहुंचती रहे.
लोगों की इस धारणा का सबसे बड़ा कारण यह बताया जा रहा कि प्रशासन से जुड़े लोगों के काम ्रफटाफट हो रहे हैं. चाकुलिया इलाके के रमेश हेंबम उपायुक्त कार्यालय के पास दो दिन पहले मिले थे. इस कार्यक्रम को लेकर उनके बातचीत हुई. उन्होंने कहा कि सरकार का यह कार्यक्रम जनहित में है. आम लोगों को खूब फायदा हो रहा है.
उनका जो आवेदन महीनों से लंबित था, उसपर प्रशासन तेज रफ्तार से काम कर रहा है. इसी तरह मानगो के संतोष कुमार यह कहते मिले कि जिन आवेदन को देने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता था, उसे लेने के लिए प्रशासन की तेजी देखने लायक होती है. उन्होंने कहा कि बेशक यह अभियान सफल है लेकिन देखनेवाली बात यह भी है कि आखिर इस अभियान के बाकी बचे दिनों में प्रशासन इसी तरह से एक्टिव क्यों नहीं रहता? आम लोगों के आवेदनों पर इसी की तरह तेज रफ्तार से कार्रवाई क्यों नहीं की जाती? आखिर बाकी दिनों तक प्रशासन सुस्त रफ्तार में कार्य क्यों करता है? क्या प्रशासन से जुड़े लोगों के लिए यह आवश्यक है कि सरकार के स्तर से जब निर्देश आएगा या कड़ाई की जाएगी तभी आम लोगों के काम होंगे? अंत में संतोष कहते हैं कि चलिए देर आए दुरुस्त आए. सरकार देर से ही लोगों के घर पर पहुंच तो रही. लोगों के काम हो रहे हैं.
वास्तव में इस कार्यक्रम की भारी सफलता से एक ओर जहां आम लोग प्रशासन की सराहना कर रहे तो वहीं सरकारी कार्यालयों में कामकाज की संस्कृति पर सवाल भी उठा रहे. लोग कह रहे कि जब किसी आवेदन पर चंद दिनों में कारवाई हो सकती है तो सामान्य दिनों में एक एक आवेदन के निष्पादन पर महीनों क्यों लगते हैं? लोगों का कहना है कि इस अभियान का संदेश-संकेत यह भी है कि सरकारी अधिकारी व कर्मचारी को अपने काम करने के तरीके में परिवर्तन करने की आवश्यकता है.
वास्तव में यह अभियान जिले के लाखों लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरा है. केवल पूर्वी सिंहभूम जिले में 3 लाख 30 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए जो पूरे राज्य में सबसे ज्यादा है. इनमें से 2लाख 30 का निष्पादन किया गया.
अंतिम कैंप आज एमओ एकेडमी में
मानगो नगर निगम के द्वारा 14 नवंबर को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन एमओ एकेडमी में किया जाना है. इस कैंप में विधवा ,दिव्यांग और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों , जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किया जाएगा ,जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, विधवा पेंशन ,वृद्धा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री श्रमिक योजना, साफ सफाई ,राशन कार्ड ,लाइट मरम्मति आदि योजनाओं का आवेदन लिया जाएगा एवं कार्यों का निष्पादन किया जाएगा.
कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देशानुसार एमओ एकेडमी के आसपास प्रचार प्रसार किया गया लोगों को कैंप के बारे में जानकारी दी गई है. सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के उद्देश्य से अधिक से अधिक लोगों का कैंप में आने की संभावना है. कार्यपालक पदाधिकारी ने नगर निगम के सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को जिनकी प्रतिनियुक्ति कैंप में की गई है उन्हें संबंधित योजनाओं का आवेदन ,फॉर्म लेकर ससमय से पहुंचने का निर्देश दिया गया है.
दो नवंबर को हुई थी शुरुआत
बताते चलें कि दूसरे चरण की शुरुआत दो नवंबर को हुई थी. राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस दौरान अधिकांश दिन किसी न किसी जगह जाकर कार्यक्रम में शामिल होते रहे. जमशेदपुर में भी वे सात नवंबर को आए थे. बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
बताते चलें कि इसके पहले चरण के अभियान में 21 लाख से अधिक आवेदन विभिन्न शिविरों में प्राप्त हुए जिनमें से 15 लाख से अधिक आवेदनों का निष्पादन कर दिया गया है. शेष आवेदन निष्पादन की प्रक्रिया में हैं। प्रथम चरण के अभियान में सरकार की प्राथमिकता की योजनाओं के लिए 12 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से आठ लाख से अधिक आवेदनों का निष्पादन किया जा चुका है.
पिछले वर्ष भी 16 नवंबर 2021 से 28 दिसंबर 2021 तक पूरे राज्य में ‘आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया था. इसकी सफलता देखते हुए और लोगों को योजनाओं से जोडऩे का कारगर माध्यम बनाने के उद्देश्य से फिर से अभियान की पुनरावृत्ति ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ के माध्यम से हुई.
इन योजनाओं का मिल रहा लाभ
अभियान के तहत सरकार की तमाम योजनाओं जैसे सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, सर्वजन पेंशन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, पोटो हो खेल विकास योजना, फूलो-झानो आशीर्वाद अभियान, सोना सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना, कंबल वितरण, हरा राशन कार्ड, छात्रवृत्ति योजना जैसी कई लोक कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करना रहा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।