उदित वाणी आदित्यपुर (का.प्र.)ः आदित्यपुर एवं आस-पास केे क्षेत्रों में सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा का त्योहार उल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान श्रद्धालुओं के द्वारा अलग-अलग स्थानों पर खरकई नदी की धारा में पवित्र स्नान किया गया तथा उसके बाद पारंपरिक तरीके से पूजा-अर्चना की गई. यूँ तो आदित्यपुर के प्रायः सभी स्थानों पर नदी तट पर यह नजारा दिखा. परन्तु सर्वाधिक भीड़ सापड़ा दोमुहानी तट पर दिखाई पड़ी. वहीं, स्नान करने के पश्चात उपस्थित महिला-पुरुषों एवं बच्चों ने दान पुण्य भी किया. उल्लेखनीय है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है तथा यह महीना भगवान विष्णु को समर्पित होता है.
कार्तिक पूर्णिमा को देव दीवाली के नाम से भी जाना जाता है तथा इस दिन पूजा-पाठ का विशेष महत्व होता है. इस दिन गंगा नदी में स्नान करना उचित माना गया है. परन्तु जो लोग ऐसा नहीं पाते हैं, तो वे अपने घर मे हीं पानी में गंगाजल डालकर स्नान कर सकते हैं.वहीं, ओड़िया भाषा-भाषियों के द्वारा आज पोचको पर्व मनाया गया. इस दौरान ओड़िया भाषा-भाषियों के द्वारा केला के थम (ख्रंभे) को नाव का आकार देकर उसमें दीप जलाकर नदी की धारा में प्रवाहित किया गया. ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से घर में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है. गौरतलब है कि महाकार्तिक पूर्णिमा पड़ोसी राज्य ओडिसा में बड़ी हीं धूम-धाम के साथ मनाया जाता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।