उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर एफसी ने शुक्रवार को अपने घरेलू मैदान, बिष्टुपुर स्थित जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पंजाब एफसी को 2-1 से हराकर शानदार जीत दर्ज की. इस जीत से न केवल टीम को तीन महत्वपूर्ण अंक मिले, बल्कि दर्शकों का उत्साह भी बढ़ गया. सर्द रात में जमशेदपुर एफसी के हर गोल के साथ दर्शकों का जोश आसमान छूने लगा. हर गोल के बाद वे नाचते-झूमते रहे और माहौल रोमांचक हो गया.
सिवेरियो की दमदार भूमिका
इस मैच में स्पेनिश स्ट्राइकर हावी सिवेरियो ने अपनी शानदार खेल से जमशेदपुर एफसी को जीत दिलाई. उन्होंने मेज़बान टीम के दोनों गोल करने के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवार्ड भी जीता. इस जीत से जमशेदपुर एफसी 18 अंक लेकर तालिका में आठवें से छठे स्थान पर पहुंच गई है.
पहले हाफ में जमशेदपुर का दबदबा
मैच के पहले हाफ में जमशेदपुर एफसी ने पूरी तरह से दबदबा कायम रखा था. हालांकि, दोनों टीमों के पास 50-50 प्रतिशत गेंद का नियंत्रण था, लेकिन जमशेदपुर एफसी ने ज्यादा प्रयास किए और पंजाब एफसी से बेहतर प्रदर्शन किया. पंजाब के पास सिर्फ एक शॉट था जो टारगेट पर था, लेकिन वह गोल में तब्दील नहीं हो पाया.
तीसरे मुकाबले में जमशेदपुर की दूसरी जीत
यह आइएसएल में दोनों टीमों का तीसरा मुकाबला था और जमशेदपुर एफसी ने दूसरी बार जीत हासिल की. एक मुकाबला ड्रॉ रहा है, जबकि पंजाब एफसी अब तक जीत के लिए तरस रही है.
नये साल में क्या होगा अगला मुकाबला?
इस जीत ने जमशेदपुर एफसी को आत्मविश्वास से भर दिया है. अब सभी की नजरें अगले मैच पर हैं, जिसमें वे अपनी जीत की लय बनाए रखने की कोशिश करेंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।