उदित वाणी,जमशेदपुर: मध्य विद्यालय करनडीह के शिक्षक शिवाजी सिंह के सेवानिवृत्त होने पर धूमधाम से विदाई समारोह आयोजित की गई। इसमें बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर विदाई गीतों के साथ शिक्षक को विदाई दी।
इस कार्यक्रम का संचालन बृजेश कुमार राय ने किया तथा इसकी अध्यक्षता मध्य विद्यालय करनडीह के प्रधानाध्यापक ने किया। कार्यक्रम में संकुल साधन सेबी संजय कुमार ने कहा कि सेवानिवृत होना सरकारी परंपरा है। एक न एक दिन सभी को सेवानिवृत्त होना है, लेकिन बच्चों के शिक्षा देकर जाएंगे तो बच्चे हमेशा याद रखेंगे।
इस अवसर पर संकुल के विभिन्न विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिका रूफीना मिंज, शिव हांसदा, अर्चना श्रीवास्तव, दिव्या जगरानी लकड़ा, राकेश कुमार ओझा, संजय कुमार, नैंसी सोय, बृजेश कुमार राय, एम बसंती, मुकेश कुमार कश्यप, रीता बानरा, नवीन सोरेन, मालती हेंब्रम, मीनाक्षी मुर्मू, मनोज कुमार सिंह, शोभा कुजूर, ममता मंजूषा हीरो, बृज कुमारी, अंजलि गगराई, समीर टोपनो, लुसी जयंती तिर्की, अलका भैगरा, सुजाता, प्रताप सोरेन, मोचीराम, निवास चंद्र पांडे, आदि शिक्षक शिक्षिक एवं क्लर्क उपस्थित थे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।