उदित वाणी आदित्यपुर : आदित्यपुर और आस-पास के क्षेत्रों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है, जिसके कारण सामान्य जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. आदित्यपुर में लगातार दूसरे दिन भीषण गर्मी (लू) की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई. जयप्रकाश उद्यान, आदित्यपुर में वृक्ष के नीचे आज एक वृद्ध व्यक्ति को अचेतावस्था में पाया गया, जिनकी उम्र लगभग 65 वर्ष बतायी जाती है. हालाँकि समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. राहगीरों की नजर जब अचेतावस्था में पड़े उक्त व्यक्ति के उपर पड़ी, तो राहगीरों ने उन्हें पानी पिलाने का प्रयास किया. परन्तु वे अचेत हीं रहे. राहगीरों की सूचना पर आदित्यपुर पुलिस की टीम स्थल पर पहुँची तथा पंचनामा तैयार कर वहाँ पड़े हुए शव को अंत्यपरीक्षण हेतु भेजा गया. बताया जाता है कि उक्त व्यक्ति जयप्रकाश उद्यान के आस-पास हीं रहता था. इससे पूर्व भीषण गर्मी की वजह से बुधवार की शाम को बिजली ऑफिस के पास भी एक वृद्ध महिला की मृत्यु हो गई थी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।