उदित वाणी, जमशेदपुर:
सूर्योदय: 05:27 am, सूर्यास्त: 07:20 pm
शनिवार, ज्येष्ठ
Day: National Brother’s Day
नेशनल ब्रदर्स डे (National Brother’s Day) हर साल 24 मई को मनाया जाता है. यह दिन भाइयों के प्रति प्रेम, सम्मान और रिश्ते की मजबूती को समर्पित होता है. इस अवसर पर लोग अपने भाइयों को खास महसूस कराने के लिए संदेश, उपहार या यादगार पलों को साझा करते हैं. भाई जीवन के उन स्तंभों में से एक होते हैं, जो हर कठिनाई में साथ खड़े रहते हैं. यह दिन उन रिश्तों को संजोने और मनाने का मौका देता है, जो उम्रभर साथ निभाते हैं.
आज का पंचांग
24 मई 2025, शनिवार
# विक्रम संवत् – 2081
# शक संवत् – 1946
# अयन – उत्तरायण
# ऋतु – वसंत
# मास – ज्येष्ठ
# पक्ष – कृष्ण
# तिथि – द्वादशी
# नक्षत्र – रेवती दोपहर 01:48 तक
# योग – आयुष्मान दोपहर 03:00 तक
# राहु काल – सुबह 08:52 से 10:35 बजे तक
# ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 04:07 से 05:09 तक
# अमृत मुहूर्त – प्रातः 06:02 से 07:42 तक
# व्रत – शनि प्रदोष व्रत
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।