उदित वाणी, जमशेदपुर:
सूर्योदय: 05:35 am, सूर्यास्त: 06:45 pm
शुक्रवार, ज्येष्ठ
Day: World Turtle Day
हर वर्ष 23 मई को विश्व कछुआ दिवस मनाया जाता है. इसका उद्देश्य कछुओं और उनके प्राकृतिक आवासों के संरक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है. इस दिन विभिन्न संस्थाएं और पर्यावरण प्रेमी कछुओं की सुरक्षा, अवैध व्यापार रोकने और उनके जीवन के महत्व को समझाने के लिए कार्यक्रम आयोजित करते हैं. कछुए पृथ्वी पर लाखों वर्षों से हैं, लेकिन आज वे शिकार, प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन के कारण संकट में हैं. आइए, हम सभी मिलकर इस शांत और अनोखे जीव की रक्षा के लिए संकल्प लें.
आज का पंचांग
23 मई 2025, शुक्रवार
# विक्रम संवत् – 2081
# शक संवत् – 1946
# अयन – उत्तरायण
# ऋतु – वसंत
# मास – ज्येष्ठ
# पक्ष – कृष्ण
# तिथि – एकादशी
# नक्षत्र – उत्तरभाद्रपदा दोपहर 03:49 तक
# योग – प्रीति शाम 06:31 तक
# राहु काल – सुबह 10:32 से 12:10 बजे तक
# ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 04:07 से 05:09 तक
# अमृत मुहूर्त – प्रातः 06:02 से 07:42 तक
# व्रत – एकादशी
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।