उदित वाणी, जमशेदपुर:
सूर्योदय: 06:25 am, सूर्यास्त: 06:30 pm
रविवार, चैत्र
Day: Shaheed Diwas
शहीद दिवस (Shaheed Diwas) हर साल 23 मार्च को मनाया जाता है. यह दिवस भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के तीन महान शहीदों – भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की याद में मनाया जाता है. इन तीनों शहीदों ने 23 मार्च 1931 को ब्रिटिश सरकार के खिलाफ अपनी लड़ाई में अपने प्राणों की आहुति दी थी. शहीद दिवस के अवसर पर देश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और इन शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है.
शहर में होने वाले कार्यक्रमों की सूची
श्रीमद्भागवत कथा (चौथा दिन)
स्थान – रामलीला मैदान, साकची
समय – दोपहर 2 से 4 बजे तक
PMFME महोत्सव
स्थान – गोपाल मैदान, बिष्टुपुर
समय – दोपहर 12 बजे
आज का पंचांग
23 मार्च 2025, रविवार
# विक्रम संवत् – 2081
# शक संवत् – 1946
# अयन – उत्तरायण
# ऋतु – वसंत
# मास – चैत्र
# पक्ष – कृष्ण
# तिथि – नवमी
# नक्षत्र – पूर्वाषाढ़ प्रातः 04:10 तक
# योग – वरिघा शाम 05:45 तक
# राहु काल – शाम 04:59 से 06:30 तक
# ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 04:03 से 05:07 तक
# अमृत मुहूर्त – सुबह 06:03 से 07:46 तक
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।