उदित वाणी, जमशेदपुर:
सूर्योदय: 05:36 am, सूर्यास्त: 06:44 pm
बुधवार, ज्येष्ठ
Day: International Tea Day
अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस हर साल 21 मई को मनाया जाता है. इस दिन का उद्देश्य चाय उत्पादकों और श्रमिकों के योगदान को सम्मान देना और चाय उद्योग की सामाजिक-आर्थिक महत्ता को उजागर करना है. यह दिन चाय की खेती, उत्पादन और इसके व्यापार में पारदर्शिता और न्यायसंगतता को बढ़ावा देने का अवसर भी प्रदान करता है.
आज का पंचांग
21 मई 2025, बुधवार
# विक्रम संवत् – 2081
# शक संवत् – 1946
# अयन – उत्तरायण
# ऋतु – वसंत
# मास – ज्येष्ठ
# पक्ष – कृष्ण
# तिथि – नवमी
# नक्षत्र – शतभिषा शाम 06:45 तक
# योग – वैधृति रात्रि 12:24 तक
# राहु काल – दोपहर 12:10 से 01:49 बजे तक
# ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 04:05 से 05:06 तक
# अमृत मुहूर्त – प्रातः 06:02 से 07:43 तक
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।