उदित वाणी, जमशेदपुर:
सूर्योदय: 07:14 am, सूर्यास्त: 06:22 pm
शुक्रवार, पौष
Day: National Kid Inventors’ Day
राष्ट्रीय बच्चों के आविष्कारक दिवस हर साल 17 जनवरी को मनाया जाता है. यह दिन बच्चों की रचनात्मकता और नवाचार को प्रोत्साहित करने के लिए समर्पित है. इस दिन का उद्देश्य बच्चों को उनके विचारों और आविष्कारों के प्रति प्रेरित करना है.
शहर में आज कहाँ क्या ?
“पंख” रोटरी यूथ लीडरशिप अवार्ड्स (पहला दिन)
स्थान – केरला पब्लिक स्कूल, कदमा
समय – दोपहर 12 – 8 बजे तक
गौ कृपा कथा (दूसरा दिन)
स्थान – तुलसी भवन, बिस्टुपुर
समय – दोपहर 3 बजे से
श्री श्याम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव
स्थान – श्री सत्यनारायण मारवाड़ी मंदिर, बिस्टुपुर
समय – शाम 4 बजे से
JFC Vs. मोहन बागान फुटबॉल मैच
स्थान – JRD टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, साकची
समय – शाम 7:30 बजे
आज का पंचांग
17 जनवरी 2025, शुक्रवार
# विक्रम संवत् – 2081
# शक संवत् – 1946
# अयन – दक्षिणायण
# ऋतु – शरद
# मास – माघ
# पक्ष – कृष्ण
# तिथि – चतुर्थी
# नक्षत्र – माघ दोपहर 12:44 तक
# योग – सौभाग्य रात्रि 12:56 तक
# राहु काल – सुबह 11:22 से 12:46 तक
# ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 05:29 से 06:20 तक
# अमृत मुहूर्त – सुबह 10:09 से 11:51 तक
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।