उदित वाणी, जमशेदपुर:
सूर्योदय: 05:59 am, सूर्यास्त: 06:43 pm
बुधवार, वैशाख
Day: World Voice Day
विश्व स्वर दिवस (World Voice Day) प्रत्येक वर्ष 16 अप्रैल को मनाया जाता है. इस दिन का उद्देश्य आवाज़ के महत्व को उजागर करना और लोगों को स्वर स्वास्थ्य (voice health) के प्रति जागरूक करना होता है. यह दिन गायकों, शिक्षकों, वक्ताओं और आम जनता को यह समझाने का अवसर देता है कि स्वस्थ आवाज़ जीवन की गुणवत्ता को कैसे प्रभावित करती है. डॉक्टर्स और विशेषज्ञ इस अवसर पर व्याख्यान, कार्यशालाएं और नि:शुल्क जांच शिविरों का आयोजन भी करते हैं.
शहर में होने वाले कार्यक्रमों की सूची
रक्तदान शिविर
स्थान – सेंट जॉन स्कूल, जुगसलाई
समय – सुबह 7.30 से 1 बजे तक
जनजातीय गौरव वर्ष
स्थान – CSIR-NML, बर्मामाइंस
समय – सुबह 10.30 से 12.55 तक
आज का पंचांग
16 अप्रैल 2025, बुधवार
# विक्रम संवत् – 2081
# शक संवत् – 1946
# अयन – उत्तरायण
# ऋतु – वसंत
# मास – वैशाख
# पक्ष – कृष्ण
# तिथि – तृतीया
# नक्षत्र – अनुराधा प्रातः 05:49 तक
# योग – व्यतिपाता रात्रि 12:11 तक
# राहु काल – दोपहर 12:21 से 01:56 तक
# ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 04:03 से 05:09 तक
# अमृत मुहूर्त – सुबह 06:03 से 07:44 तक
# व्रत-त्यौहार – संकष्टी चतुर्थी व्रत
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।