उदित वाणी, जमशेदपुर:
सूर्योदय: 05:32 am, सूर्यास्त: 07:02 pm
बुधवार, वैशाख
Day: NATIONAL DECENCY DAY
नेशनल डीसेंसी डे हर वर्ष 14 मई को मनाया जाता है और इसका उद्देश्य उस मूलभूत शिष्टता के मानक को सम्मान देना है, जिसके हर अमेरिकी हकदार हैं.
“डीसेंसी” एक गैर-राजनीतिक जमीनी आंदोलन है, जिसे रोज़मर्रा की ज़िंदगी में – चाहे बातचीत हो या व्यवहार – सभ्यता और शालीनता को प्रेरित करने के लिए शुरू किया गया है. इस आंदोलन के माध्यम से जनजागरूकता बढ़ाकर, स्कूलों और स्थानीय सामुदायिक समूहों को इस मूल्य को अपनाने और इसे पाठ्यक्रम योजनाओं व सेवा परियोजनाओं में शामिल करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.
आज का पंचांग
14 मई 2025, बुधवार
# विक्रम संवत् – 2081
# शक संवत् – 1946
# अयन – उत्तरायण
# ऋतु – वसंत
# मास – ज्येष्ठ
# पक्ष – कृष्ण
# तिथि – द्वितीया
# नक्षत्र – अनुराधा सुबह 11:46 तक
# योग – परिध शाम 06:33 तक
# राहु काल – दोपहर 12:17 से 01:58 बजे तक
# ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 04:05 से 05:06 तक
# अमृत मुहूर्त – प्रातः 06:02 से 07:43 तक
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।