उदित वाणी, जमशेदपुर:
सूर्योदय: 06:40 am, सूर्यास्त: 06:21 pm
रविवार, फाल्गुन
Day: 9 मार्च को विश्व डीजे दिवस (World DJ Day) मनाया जाता है. यह दिन उन सभी प्रतिभाशाली डीजे और डीजेइंग का सम्मान एवं जश्न मनाने का अवसर देता है जो अपनी कला और संगीत के माध्यम से लोगों को खुशी और उत्साह प्रदान करते हैं. इस दिन को मनाने की शुरुआत 2002 में वर्ल्ड डीजे फंड और नोर्डॉफ रॉबिन्स म्यूजिक थेरेपी फाउंडेशन द्वारा की गयी थी.
शहर में होने वाले कार्यक्रमों की सूची
बालाजी मंदिर का 28वां ब्रह्मोत्सव (अंतिम दिन)
स्थान – बालाजी मंदिर, सिदगोड़ा
समय – 5:00 A.M. – स्वामी सुप्रभातम सेवा, तोमलासेवा
8:00 A.M. – महापूर्णिआहुति, ध्वजावारोहण
9:30 A.M. – स्वामी कल्याणम महोत्सव
आज का पंचांग
09 मार्च 2025, रविवार
# विक्रम संवत् – 2081
# शक संवत् – 1946
# अयन – उत्तरायण
# ऋतु – वसंत
# मास – फाल्गुन
# पक्ष – शुक्ल
# तिथि – दशमी
# नक्षत्र – पुनर्वसु रात्रि 11:56 तक
# योग – सौभाग्य दोपहर 03:00 तक
# राहु काल – दोपहर 04:54 से 06:21 तक
# ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 04:03 से 05:07 तक
# अमृत मुहूर्त – सुबह 06:03 से 07:46 तक
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।