उदित वाणी, जमशेदपुर:
सूर्योदय: 05:43 am, सूर्यास्त: 06:38 pm
मंगलवार, वैशाख
Day: International No Diet Day
इंटरनेशनल नो डाइट डे हर साल 6 मई को मनाया जाता है. इस दिन का उद्देश्य शरीर की स्वीकृति, आत्म-सम्मान और विविध शारीरिक आकारों के प्रति सम्मान को बढ़ावा देना है. यह दिन डाइट कल्चर के खिलाफ एक सकारात्मक संदेश देता है कि हर व्यक्ति का शरीर अलग है और सुंदरता का कोई एक मानक नहीं होता. यह दिन लोगों को यह सोचने के लिए प्रेरित करता है कि ‘स्वस्थ शरीर’ का मतलब केवल पतलापन नहीं है, बल्कि संतुलित जीवनशैली और मानसिक शांति भी उतनी ही ज़रूरी है.
आज का पंचांग
06 मई 2025, मंगलवार
# विक्रम संवत् – 2081
# शक संवत् – 1946
# अयन – उत्तरायण
# ऋतु – वसंत
# मास – वैशाख
# पक्ष – शुक्ल
# तिथि – नवमी
# नक्षत्र – मघा दोपहर 03:51 तक
# योग – ध्रुव रात्रि 12:27 तक
# राहु काल – दोपहर 03:24 से 05:01 बजे तक
# ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 04:05 से 05:09 तक
# अमृत मुहूर्त – शाम 06:02 से 07:43 तक
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।