उदित वाणी, जमशेदपुर:
सूर्योदय: 05:44 am, सूर्यास्त: 06:37 pm
रविवार, वैशाख
Day: International Firefighter’s Day
अंतरराष्ट्रीय फायरफाइटर्स डे हर साल 4 मई को मनाया जाता है. यह दिन उन बहादुर अग्निशामकों को समर्पित है जो अपनी जान की परवाह किए बिना दूसरों की रक्षा करते हैं. इस दिवस का उद्देश्य फायरफाइटर्स के साहस, समर्पण और सेवा भावना को सम्मान देना है. 1999 में ऑस्ट्रेलिया में आग बुझाने के दौरान जान गंवाने वाले पाँच अग्निशामकों की स्मृति में यह दिवस मनाने की परंपरा शुरू हुई. यह दिन हमें उनके बलिदान को याद करने और अग्निशमन सेवा के महत्व को समझने का अवसर देता है.
शहर में होने वाले कार्यकर्मों की सूची
भजन संध्या सह भंडारा
स्थान – माइकल जॉन ऑडिटोरियम, बिष्टुपुर
समय – शाम 4 बजे से
Path Theatre का नाटक मंचन
स्थान – रविन्द्र भवन प्रेक्षागृह, जमशेदपुर
समय – शाम 6 बजे
आज का पंचांग
04 मई 2025, रविवार
# विक्रम संवत् – 2081
# शक संवत् – 1946
# अयन – उत्तरायण
# ऋतु – वसंत
# मास – वैशाख
# पक्ष – शुक्ल
# तिथि – सप्तमी
# नक्षत्र – पुष्य दोपहर 12:55 तक
# योग – गांदा रात्रि 12:41 तक
# राहु काल – दोपहर 03:00 से 06:37 बजे तक
# ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 04:05 से 05:09 तक
# अमृत मुहूर्त – शाम 06:02 से 07:43 तक
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।