उदित वाणी, जमशेदपुर:
सूर्योदय: 05:46 am, सूर्यास्त: 06:36 pm
गुरुवार, वैशाख
Day: International Labour Day
अंतरराष्ट्रीय मज़दूर दिवस, जिसे श्रमिक दिवस या लेबर डे भी कहा जाता है, हर वर्ष 1 मई को दुनिया भर में श्रमिकों के अधिकारों और उनके योगदान को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है. यह दिन 1886 के शिकागो के हयमार्केट आंदोलन की स्मृति में मनाया जाता है, जब श्रमिकों ने 8 घंटे काम के दिन की माँग को लेकर आंदोलन किया था. यह दिन मेहनतकशों की एकता, संघर्ष और अधिकारों की प्रतीक है, जो समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं.
शहर में होने वाले कार्यकर्मों की सूची
JDU का मजदूर दिवस सह कार्यकर्ता सम्मान समारोह
समय – दोपहर 02 बजे से
स्थान – मिलानी हॉल, बिष्टुपुर
आज का पंचांग
01 मई 2025, गुरुवार
# विक्रम संवत् – 2081
# शक संवत् – 1946
# अयन – उत्तरायण
# ऋतु – वसंत
# मास – वैशाख
# पक्ष – शुक्ल
# तिथि – चतुर्थी
# नक्षत्र – म्रृगशीर्षा दोपहर 02:24 तक
# योग – अतिगंदा रात्रि 08:34 तक
# राहु काल – दोपहर 01:47 से 03:23 बजे तक
# ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 04:05 से 05:09 तक
# अमृत मुहूर्त – शाम 06:02 से 07:43 तक
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।