उदित वाणी, जमशेदपुर: कड़कड़ाती ठंड और बढ़ती शीतलहरी के बीच, जमशेदपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक पूर्णिमा दस ने शुक्रवार को बर्मामाइंस और किशोरी नगर स्थित रैन बसेरों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने रैन बसेरों में रह रहे जरूरतमंदों से मुलाकात की और उनकी कुशलक्षेम पूछी.
कंबल वितरण और मानवता की सेवा
विधायक पूर्णिमा दस ने शीतलहर से बचने के लिए रैन बसेरों में रह रहे लोगों के बीच कंबल वितरित किए. उन्होंने इस सेवा कार्य को केवल एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि मानवता के प्रति अपने कर्तव्य को निभाने का एक अवसर बताया. इस कार्य से उन्हें आत्मीय संतोष और सुखद अनुभव भी प्राप्त हुआ.
क्या यह कार्य राजनीति से परे एक मानवीय पहल थी?
क्या इस तरह की पहल केवल एक राजनीतिक अभियान का हिस्सा है, या यह एक सचेतन प्रयास है, जो समाज के सबसे कमजोर वर्ग को राहत पहुंचाने के लिए किया गया है? इस सवाल का उत्तर समय और समाज ही देगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।