उदित वाणी जमशेदपुर : मार्च के दुसरे सप्ताह में झारखंड से समस्तीपुर,और मुजफ्फरपुर की ओर रेल यात्रियो को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। क्योकि झारखंड के टाटानगर और हटिया से चलने वाली बिहार को जाने वाली ट्रेन समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर नहीं जाएगी। दरअसल इस्ट सेन्ट्रल रेलवे अपने रेल मंडल में विकासात्मक कार्य कर रहा है। इस कारण बरौनी-समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर होकर चलने वाली ट्रेन प्रभावित होगी। उसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी हैं। टाटानगर स्टेशन से 7 मार्च और 8 मार्च को प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या -18181 टाटा – थावे एक्सप्रेस बरौनी-बछवाड़ा-संतोषपुर-हाजीपुर-दीघवाड़ा -छपरा के रास्ते गंतव्य को जाएगी । थावे से 9 मार्च को प्रस्थान करने वाली थावे – टाटा एक्सप्रेस छपरा-दीघवाड़ा-हाजीपुर-संतोषपुर-बछवाड़ा – बरौनी के रास्ते टाटा जाएगी। गोरखपुर से 8 मार्च और 09 मार्च को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 15028 गोरखपुर- हटिया मौर्य एक्सप्रेस हाजीपुर-संतोषपुर-बछवाड़ा – बरौनी के रास्ते हटिया जाएगी। आठ मार्च को हटिया से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 15027 हटिया -गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस बरौनी-बछवाड़ा -संतोषपुर-हाजीपुर के रास्ते गंतव्य को जाएगी ।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।