दुर्गा पूजा को लेकर उपायुक्त के साथ केंद्रीय पूजा समिति की बैठक
गाईडलाइन के अनुरुप विसर्जन करने वाले दस पूजा समिति होंगे पुरस्कृत, दुर्गा पूजा के दौरान रहेगा ड्राइ डे, पार्किंग को लेकर प्रशासन अभी से इंतजाम में जुटी
उदित वाणी, जमशेदपुर: उपायुक्त विजया जाधव की अध्यक्षता में दुर्गापूजा केन्द्रीय समिति सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन मंगलवार को किया गया.
बैठक में उपायुक्त ने प्रशासन की भावनाओं से अवगत कराते हुए कहा कि दुर्गा पूजा सुरक्षित एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में जिला में मने इस दिशा में जनसाधारण से भी सहयोग अपेक्षित है.
इस संबंध में कमेटी के सदस्यों द्वारा दुर्गा पूजा को लेकर कुछ समस्याओं को उपायुक्त के सामने रखा गया. जिसमें पेड़ के टहनियों की छंटाई, यातायात व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था से संबंधित समस्या, सड़क एवं हाई मास्ट लाईट की मरम्मती, नशा मुक्त ड्राई डे घोषित करने को लेकर जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया.
इस संबंध में कहा गया कि प्रशासन संबंधित समस्याओं का समुचित समाधान करेगा, तथा राय सरकार के दिशा-निर्देशानुसार जिले में ड्राई डे घोषित होगा. प्रशासन ने समिति से पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने, पर्याप्त संख्या में वॉलिंटियर की प्रतिनियुक्ति करने एवं अग्निशमन यंत्रों का पंडाल परिसर में रखने आग्रह किया.
10 पंडाल को प्रशासन करेगा पुरस्कृत
उपायुक्त ने कहा कि वैसे 10 पंडाल जो जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन स्रका अनुपालन करते हुए ससमय विसर्जन सुनिश्चित करेंगें, उन्हें प्रशासन द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा.
बैठक में उप विकास आयुक्त प्रदीप प्रसाद, एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंदकिशोर लाल, अपर उपायुक्त सौरभ सिन्हा, निदेशक एनईपी योत्स्ना सिंह, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति से अभय सिंह, राम बाबू सिंह, अरुण सिंह, आशुतोष सिंह, दिवाकर सिंह आदि उपस्थित थे.
पूजा पंडाल के समीप पार्किंग की व्यवस्था होनी चाहिए : अभय सिंह
उपायुक्त के साथ केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति की बैठक में ठाकुर प्यारा सिंह धुरंधर सिंह क्लब के संरक्षक अभय सिंह भी मौजुद थे. उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि दुर्गा पूजा में अत्याधिक भीड़ होने के कारण सबसे बड़ी समस्या ट्रैफिक की होती है.
इसके लिये हर पूजा पंडाल की ओर जाने वाली सड़को को चिन्हित कर उस पर स्टैंड का निर्माण किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि विसर्जन के दौरान नदी घाटों की साफ-सफाई, गोताखोर की व्यवस्था, लाइट की व्यवस्था की जाए जिससे विसर्जन करने वालों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो. जिला प्रशासन ने इसपर सकारात्मक पहल करने की स्वीकृति दी.
दुर्गा पूजा को लेकर जेएनएसी चलाएगा विशेष सफाई अभियान
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति के साथ बैठक की गई. बैठक में साफ सफाई, पेय जल की व्यवस्था, चौक चौराहों गली मोहल्लों की प्रकाश व्यवस्था के साथ नदी घाट की सफाई के संदर्भ मे र्चचा हुई.
जेएनएसी ने केंद्रीय पूजा समिति को आश्वस्त किया कि पंडाल के समीप एवं शहर के अन्य क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया जाएगा. प्रमुख पूजा पंडालों (जहां भीड़ की संभावना यादा होगी) डस्टबिन देने पर भी विचार किया जा रहा है.
विशेष पदाधिकारी ने बताया कि नोडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में साफ सफाई, पेय जल, प्रकाश व्यवस्था, कचरा उठाव की व्यवस्था कि जायेगी. इसके साथ ही सड़क की मरम्मती का भी कार्य किया जाएगा.
बैठक में नगर प्रबंधक रवि भारती के साथ जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति के महासचिव राम बाबू सिंह, अध्यक्ष सी एन बनर्जी, कार्यकारी अध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह, सचिव अरुण सिंह के साथ कदमा एग्रिको, सीताराम, टेल्को के जोनल उपाध्यक्ष सम्मालित थे.
भोग का वितरण पत्ते व मिट्टी के हांडी में करने की अपील
इस वर्ष स्व’छ पूजा पंडाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इसके लिये निगरानी दल का गठन भी किया जा रहा है. पूजा पंडालों के द्वारा स्व’छता के साथ साथ बेहतर सुविधा, बेहतर प्रचार प्रसार, नशा मुक्ति का संदेश, प्लास्टिक प्रतिबंध का संदेश देने के साथ उस पर कार्य करने वाले सर्वश्रेष्ठ तीन पूजा पंडालो को पुरस्कृत किया जाएगा.
प्लास्टिक पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. ऐसे में भोग वितरण के लिए मिट्टी एवं पत्ते से बने सामग्री में ही देने की अपील की गई है.
दुर्गा पूजा को लेकर सड़क से अवरोध हटाना शुरु, लगेगा जुर्माना
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा दुर्गा पूजा के मद्देनजर सड़क पर भवन सामग्री ईट, गिट्टी, बालू, बजरी या कचरा रखने वाले लोगो को चिन्हित करते हुए जुर्माना राशि वसूल किया जा रहा है.
रास्ते पर पड़े भवन सामग्री से दुघर्टना की संभावना बनी रहती है और पूजा के दौरान श्रद्धालुओं का परेशानी होती है. मंगलवार को चले ड्राइव में कुल 9 हजार रुपये वसूले गए.
इनमें अरुण कुमार, संजीत सिंह विद्यापति नगर, मोहन पटेल न्यू ले आउट सीताराम डेरा से कुल नौ हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया. चेतावनी दी गई 24 घंटे के भीतर सामग्री को स्वत: नहीं हटाने पर प्रतिदिन जुर्माना राशि बढ़ाते हुए सामग्री को जब्त कर लिया जाएगा. उक्त कार्यवाई प्रभारी कर दारोगा के नेतृत्व में उडऩदस्ता दल के द्वारा किया गया.
दुर्गोत्सव से पूर्व दि मिलानी में खूंटी पूजा का आयोजन
बांग्ला परंपरा के अनुसार बिष्टूपुर दि मिलानी क्लब में दुर्गा पूजा से पहले खूंटी पूजा का आयोजन किया गया. इसके साथ पंडाल बनाने का काम शुरू किया गया.
इस आयोजन को बांग्ला समाज कि ओर से मनाया जाता है. खूंटी पूजा उत्सव में पुरोहित उजवल चटर्जी ने पूजा करायी. खुंटी पूजन के साथ ही पंडाल निर्माण का कार्य प्र्रारंभ होता है. इस मौके पर क्लब के सदस्ययों में पूजा को लेकर उत्साह देखने को मिला.
पूजा में अनिमेष सरकार, पूरबी घोष, राजू दत्ता, गौतम गुहा, उजवल गुहा, कृष्णेन्दु चटर्जी, पिंटू चौधरी, कोली चौधरी, बुलबुल घोष, प्रीति लेखा राय, पल्लव राय, सीमा मित्रा आदि मौजूद थे. पंडाल का निर्माण पूजा टेंट के द्वारा किया जा रहा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।