उदित वाणी जमशेदपुर : शहर की विधि व्यवस्था डीएसपी के रूप में तौकीर आलम ने सोमवार को अपना पदभार ग्रहण किया. निवर्तमान एएसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने सर्वप्रथम नए डीएसपी को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया, इसके बाद पदभार सौंपा. इसके उपरांत आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी की गई. डीएसपी तौकीर आलम ने अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी थानों का निरीक्षण किया और थानेदारों से मिलकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए बताया कि यह उनकी चौथी पोस्टिंग है. वे एसटीएफ, चाईबासा जिला और सीआईडी में रह चुके है. अब जमशेदपुर में डीएसपी लॉ एंड आर्डर का पदभार मिला है. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में चुनावी माहौल रहेगा, इसमें किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न ना हो इस पर ध्यान केंद्रित रहेगा. लोग आपसी सद्भाव और समन्वय बनाकर कम करें इसका प्रयास किया जाएगा. उन्होंने लोगों से पुलिस के साथ सामंजस्य बनाकर सहयोग करने की अपील की. कहा कि वरीय पदाधिकारी द्वारा मिलने वाले दिशा निर्देश का पालन किया जाएगा और जिले में शांति के साथ विधि व्यवस्था रहे इस दिशा में खास तौर पर काम किया जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।