उदित वाणी, जमशेदपुर: फोटोग्राफर सोसायटी ऑफ झारखंड की ओर से 12 अप्रैल 2025 को “जमशेदपुर डिस्प्ले मेला” का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम होटल मिस्टी इन, बाराद्वारी में सुबह 10 बजे से संध्या 6 बजे तक चलेगा.
एल्बम से लेकर लेंस तक, मिलेगा हर नई तकनीक से परिचय
इस मेले में देश की प्रमुख एल्बम कंपनियाँ, कैमरा लेंस ब्रांड्स और अत्याधुनिक एक्रेलिक फ्रेम निर्माता शामिल होंगे. इस आयोजन का उद्देश्य न सिर्फ फोटोग्राफरों को उन्नत तकनीक से परिचित कराना है, बल्कि उन्हें प्रशिक्षण भी प्रदान करना है.
लो-लाइट वेडिंग फोटोग्राफी में मिलेगा निशुल्क प्रशिक्षण
मेले की एक खासियत यह होगी कि इसमें शादी के मौके पर ब्राइड और ग्रूम की लो-लाइट फोटोग्राफी कैसे बेहतर ढंग से की जाए — इस पर विशेषज्ञों द्वारा लाइव डेमो और ट्रेनिंग दी जाएगी. यह प्रशिक्षण पूरी तरह नि:शुल्क है और जमशेदपुर के सभी फोटोग्राफरों के लिए खुला है.
आमंत्रण: एक दिन, एक जगह, फोटोग्राफी का उत्सव
फोटोग्राफर सोसायटी ने सभी पेशेवर, शौकिया एवं उभरते फोटोग्राफरों से आग्रह किया है कि वे अपने समय से कुछ पल निकालकर 12 अप्रैल को मेले में उपस्थित हों. यह आयोजन न केवल तकनीकी जानकारी बढ़ाने का अवसर है, बल्कि नए संपर्क और नेटवर्किंग के लिहाज़ से भी बेहद उपयोगी सिद्ध होगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।