the_ad id="18180"]
अभाविप ने सीटों की संख्या बढ़ाने की मांग की
वर्कर्स, एबीएम, एलबीएसएम कॉलेज में प्रदर्शन
उदित वाणी, जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय के कॉलेजों में इस बार यूजी में नामांकन के लिए सीटें कम पड़ गई हैं। इस कारण अब सीटों को बढ़ाने की मांग की जा रही है।
मंगलवार को इसे लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जमशेदपुर इकाई के द्वारा कोल्हान विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष (डीएसडब्ल्यू) से कॉलेज में स्नातक की विषयवार सीटें बढ़ाने की मांग की। चेतावनी दी कि सीटें नहीं बढ़ाई गई तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा। इस क्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमशेदपुर महानगर कमेटी के द्वारा जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज, को-ऑपरेटिव कॉलेज एवं एबीम कॉलेज में विरोध-प्रदर्शन कर प्राचार्य के माध्यम से कोल्हान विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष को स्नातक के दाखिले में हो रही परेशानी से अवगत कराया गया।
अभाविप के छात्र नेता अभिषेक कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय जल्द सीटें बढ़ाने की पहल नहीं करत है तो विद्यार्थी परिषद सभी महाविद्यालय में एक साथ धरना देकर विरोध दर्ज करेगी। मंगलवार को हुए विरोध-प्रदर्शन में वर्कर्स कॉलेज में शुभम राज, विकाश गिरी,विशाल, बापन घोष, सौरभ, को-ऑपरेटिव कॉलेज में अभिषेक कुमार एवं एबीएम कॉलेज में सिद्धार्थ सिंह ने ज्ञापन दिया। वहीं लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कॉलेज में अमन ठाकुर ,हिमांशु, सन्नीआदि कार्यकर्ता ने मांगपत्र सौंपा।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<