उदित वाणी, जमशेदपुर: शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी चंचल भाटिया को दिल्ली के NDMC कन्वेंशन सेंटर में आयोजित अटल तिरंगा सम्मान से सम्मानित किया गया. यह सम्मान उन्हें सांसद मनोज तिवारी द्वारा स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र प्रदान कर दिया गया. हर साल इस कार्यक्रम में देशभर से 30 व्यक्तियों को उनके समाजसेवा के योगदान के लिए यह सम्मान दिया जाता है, और इस बार यह सम्मान चंचल भाटिया को मिला.
क्या है अटल तिरंगा सम्मान का महत्व?
अटल तिरंगा सम्मान समाजसेवा और जनहित के कार्यों में योगदान देने वालों को सम्मानित करने के लिए सेल्यूट तिरंगा संस्था द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है. इस सम्मान से उन व्यक्तियों की पहचान होती है जो समाज के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं और समाज में बदलाव लाने का प्रयास कर रहे हैं. चंचल भाटिया के सामाजिक कार्यों और योगदान को देखते हुए उन्हें इस प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा गया.
चंचल भाटिया के समाजसेवा कार्य
चंचल भाटिया कई सामाजिक संस्थाओं और राजनीतिक गतिविधियों से जुड़े हुए हैं. वह समय-समय पर जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई, कन्याओं के विवाह में सहयोग, श्राद्ध कर्म में सहायता जैसे कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लेते हैं. इसके अतिरिक्त, वह प्लेटलेट्स डोनर भी हैं और अब तक 17 बार प्लेटलेट्स दान कर चुके हैं. उनके इन सराहनीय कार्यों के कारण सेल्यूट तिरंगा संस्था ने उन्हें इस सम्मान से नवाजा.
सम्मान कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य व्यक्ति
इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूज्य स्वामी चिदानंद सरस्वती जी महाराज, सांसद मनोज तिवारी जी, सेल्यूट तिरंगा के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश झा, राष्ट्रीय निर्देशक निशा सोलंकी, तथा झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष रवि शंकर तिवारी समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।