the_ad id="18180"]
उदित वाणी जमशेदपुर: लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कॉलेज में दीपोत्सव का आयोजन प्राचार्य डा. अशोक कुमार झा के द्वारा दीप जलाकर किया गया। प्राचार्य ने कहा कि भारतीय संस्कृति में दीपक को सत्य और ज्ञान का द्योतक माना जाता है, क्योंकि दीपक स्वयं जलकर गहन अंधेरा से प्रकाश की ओर ले जाता है ।
दीपोत्सव के अवसर पर प्राचार्य ने घोषणा की कि महाविद्यालय में चल रहे बिरसा मुंडा कंपटीशन के तहत राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट ) की तैयारी के लिए अलग इकाई की संचालित की जायेगी। महाविद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र प्रो. संजीव कुमार मुर्मू महाविद्यालय में इसकी निःशुल्क तैयारी कराएंगे तथा साथ ही महाविद्यालय के अतिथि शिक्षक प्रोफेसर बाबूराम सोरेन भी इसकी तैयारी में सहयोग देंगे।
दीपावली और छठ के मध्य में भी प्रतिदिन 3 से 4 घंटे इसकी तैयारी कराई जाएगी। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कॉमर्स के छात्रों के लिए भी यह सुविधा जल्द उपलब्ध होगी। साथ ही उन्होंने कहा की इस सत्र से स्नातकोत्तर में राजनीति विज्ञान और हिंदी में भी नामांकन होगी।
मौके पर डा. डीके मित्रा, पुरूषोत्तम प्रसाद, डा. दीपांजय श्रीवास्तव, डा विनय कुमार गुप्ता, डा. सुंचिता भूई सेन, प्रो. संतोष राम, डा. जया कक्षप, रितु, डा. सुधीर कुमार, डा. प्रशांत, मोहन साहू, सलोनी रंजने, प्रमीला किस्कू, डा. रानी, शिप्रा बोईपाई, बाबूराम सोरेन, संजीव मुर्मू, रामनाथ सोरेन तथा बड़ी संख्या में छात्र तथा छात्राएं उपस्थित थे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<