उदित वाणी, जमशेदपुर: बुधवार की दोपहर को श्रीकृष्ण पब्लिक स्कूल बिष्टुपुर के छोटेलाल व्यास सभागार में दसवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं के छात्र-छात्राओं के बीच झारखंड सरकार के र्निदेशानुसार वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।दसवीं के छात्रों का विषय था – ऑनलाइन शिक्षा का महत्व तथा ग्यारहवीं बारहवीं के छाात्रों के लिए था – विज्ञान वरदान एवं अभिशाप। बच्चों ने अपनी रचनात्मक पक्ष का परिचय देते हुए बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ।
कक्षा दसवीं में वाद-विवाद के निर्णायक मंडली में विद्यालय की शिक्षिकाएं, बबीता तिवारी, समता शुक्ला एवं सविता तिवारी शामिल रही तथा ग्यारहवीं बारहवीं के वाद-विवाद के निर्णायक मंडली में विद्यालय के शिक्षक पी. शिव कुमार, शेखर कुण्डु तथा वरिष्ठ शिक्षिका पूनम सिंह शामिल रहीं । कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक अजय महताब ने किया ।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।