सिदगोड़ा विद्यापति चौक पर जमीन विवाद में मारपीट, दो भेजे गए जेल
जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के विद्यापति चौक पर सोमवार की सुबह दो पक्षों में सरकारी जमीन को लेकर पुराने विवाद में जमकर हुई में थाने में मामला दर्ज किया गया है. मारपीट की घटना में एक पक्ष के तीन लोग राहुल कुमार, मुकेश कुमार और अनिल कुमार घायल हो गये थे. इस मामले में पुलिस ने राहुल कुमार के बयान पर मामला दर्ज कर अनिल कुमार यादव और सुनील कुमार यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बता दें कि विद्यापति चौक के पास सरकारी जमीन पर स्थित दुकान को अनिल यादव, सुनील यादव और सुजीत यादव हड़पना चाहते थे. डेढ साल पहले भी उनलोगों ने मारपीट की थी. सोमवार सुबह दुकान के सामने सुनील यादव ने मिट्टी डाल दी. जिसके बारे में पूछने पर विवाद बढ़ गया और अनिल यादव, सुनील यादव और सुजीत यादव समेत कुल छह लोगों ने राहुल कुमार, मुकेश कुमार और अनिल कुमार की लोहे के रड से पिटाई कर दी थी.
टेल्को लूटकांड में पुलिस ने देशी कट्टा के साथ एक को दबोचा, सामान भी बरामद
टेल्को थाना अंतर्गत सबुज कल्याण संघ के पास सोनारी निवासी प्रकाश कुमार से हथियारबंद अपराधियों ने लूट कर ली थी. इस मामले में करवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी सिदगोड़ा कान्हु भट्टा निवासी करन भुईयां को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने करन के पास से एक देसी कट्टा और लूटी गयी चांदी की चेन को बरामद किया है. जानकारी देते हुए सिटी एसपी के विजय शंकर ने बताया कि 25 दिसंबर को प्रकाश अपने साथी के साथ सबुज कल्याण संघ के पास कार खड़ी कर बैठा था. तभी उनके पास एक युवक आया और पता पूछने के बहाने कार का दरवाजा खोलवाया. इसी दौरान उसने हथियार निकालकर प्रकाश से लूट कर ली. प्रकाश ने जब मदद के लिए चिल्लाया तब अपराधी पास ही स्कूटी लेकर खड़े दो साथियों के साथ फरार हो गया. इधर पुलिस को सूचना मिली कि प्रकाश द्वारा घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों का जिस तरह हुलिया बताया गया था उसी तरह के तीन युवक मिलेनियम पार्क के पास देखे गए हैं. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देख तीनों स्कूटी पर सवार होकर भागने लगे, इसी बीच करन स्कूटी से गिर गया जिसे पुलिस ने पकड़ लिया. तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी कट्टा और चांदी की चेन बरामद की गई.
नोवोका के ठेकेदार सुनील पांडे के अपहरण मामले में 16 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली
– परिजनों ने गोविंदपुर में मचाया हंगामा
मानगो उलीडीह थाना अंतर्गत शंकोसाई रोड नंबर & निवासी व न्यूवोको कंपनी के ठेकेदार सुनील पांडेय के अपहरण को 16 दिन बीत चुके है ंपर अब तक पुलिस के पास सुनील का कोई सुराग नहीं है. वहीं सुनील की पीए मीनाक्षी सतपथी भी अब तक लापता है. मंगलवार को सुनील के परिजनों का सब्र का बांध टूट पड़ा और वे लोग गोविंदपुर के प्रिया गार्डन स्थित मीनाक्षी के घर पहुंचकर हंगामा करने लगे. परिजनों ने मौके पर मौजूद मीनाक्षी के पति के साथ गाली गलौज करते हुए हाथापाई की. हंगामा होता देख कॉलोनी के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर परसुडीह, गोविंदपुर और उलीडीह पुलिस भी मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाने का प्रयास किया पर परिजनों ने पुलिस की एक न सुनी और हंगामा करते रहे. लगभग 2 घंटे के बाद मामले को पुलिस द्वारा शांत कराया गया. इसके पूर्व भी परिजन एसएसपी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए थे. हालांकि, उस दौरान एसएसपी के आश्वासन के बाद सभी ने धरना समाप्त कर दिया था. बता दें कि सुनील 12 दिसंबर को अपने घर से निकले थे, फिर वापस नहीं लौटे. 1& दिसंबर को उनके मोबाइल से परिजनों को अपहरणकर्ताओं ने फोन कर 10 लाख की फिरौती मांगी थी. उनकी कार टाटानगर स्टेशन पार्किंग में लावारिस हालत में मिली थी. उनके साथ उनकी पीए मीनाक्षी भी लापता है.
कदमा में टाटा स्टील कर्मी के घर से नगद समेत 7.20 लाख की चोरी
कदमा थाना अंतर्गत बीएच एरिया रोड नंबर 7 स्थित क्वार्टर नंबर एल 4 /168 में चोरी हो गई. गृह स्वामी अहमद खान को इसकी जानकारी तब हुई जब वे मंगलवार शाम ओडिशा से शादी समारोह में शामिल होकर लौटे. उन्होंने पाया कि क्वार्टर के कमरे के दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ है और कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा है. कमरे में रखी आलमीरा भी टूटी है. बेड में गहनों के खाली डिब्बे फेके हुए हैं. उन्होंने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर कदमा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. टाटा स्टील कर्मी अहमद खान ने बताया कि वे अपने परिवार संग रविवार को शादी समारोह में शामिल होने ओडिशा गए हुए थे. मंगलवार शाम 4.&0 बजे जब वे वापस लौटे और क्वार्टर का मेन गेट खोलकर अंदर पहुंचे तो पाया कि घर में चोरी हो गई है. उन्होंने बताया कि चोरों ने घर पर रखे 20 हजार रुपये नकद और लगभग 7 लाख के गहनों की चोरी कर ली है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।