उदित वाणी, जमशेदपुर: मित्रता दिवस के उपलक्ष्य पर शनिवार को जेएच तारापोर स्कूल में कन्वर्जेंस-2023 का आयोजन किया गया।
इस रोमांचक इंटरस्कूल कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के विविध सत्रों में छात्रों के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम आयोजित किए गये।
इस आयोजन का उद्देश्य विभिन्न विद्यालयों के बच्चों को आपस में मित्रता के सूत्र में बांधना था। यह कार्यशाला प्रतिवर्ष कक्षा पांच के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जाती है। इस वर्ष शहर के 23 ( तेईस ) स्कूल के बच्चों ने इस कार्यशाला में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यशाला का उद्घाटन सोनी सिन्हा (चीफ एथिक्स काउंसलर, टाटास् टील) ने किया। यहां विभिन्न विद्यालयों की शिक्षिकाओं ने भी बच्चों का उत्साह बढ़ाया।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।